- गोरखपुर मंडल में सकुशल संपन्न हुई यूपीटीयू प्रवेश परीक्षा

- जिले के 13 सेंटर्स पर 14,661 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, पांच प्रतिशत रहे गैर हाजिर

GORAKHPUR: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम आजाद टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) की प्रवेश परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान आसान पेपर आने से परीक्षार्थियों को हाई मेरिट की आस है। दो पालियों में हुई परीक्षा में पेपर दे कर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि एंट्रेंस पेपर काफी आसान था। इससे परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए। स्टूडेंट्स को पूरी उम्मीद है कि यूपीटीयू रिजल्ट में उन्हें काफी अच्छी मेरिट मिलेगी और उनका एडमिशन आसानी से हो जाएगा।

नहीं करनी पड़ी माथापच्ची

सिटी के दिग्विजयनाथ कॉलेज पर बने सेंटर पर परीक्षा देने वाले अमन शंकर, कुंदन गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, कलीम अहमद आदि स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर काफी आसान रहा। इससे पेपर साल्व करने में ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ी। स्टूडेंट्स का कहना है कि पेपर आसान होने से ज्यादातर लोगों का एग्जाम काफी अच्छा गया। इससे स्टूडेंट्स परीक्षा में हाई मेरिट की आस कर रहे हैं। ।

करीब 15 हजार हुए शामिल

दो पालियों में हुई परीक्षा में गोरखपुर जिले के 13 सेंटर्स पर 14,661 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल परीक्षार्थियों में केवल पांच प्रतिशत ही गैर हाजिर रहे। सुबह 10 बजे से एक बजे तक हुई पहली पाली की परीक्षा में बी फार्मा व बी-टेक की परीक्षा हुई। जबकि दो बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा में बीआर्क के परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। परीक्षा नोडल अधिकारी आईटीएम गीडा के प्रो। डीएस दिखीत ने बताया कि गोरखपुर सहित देवरिया, बस्ती और कुशीनगर जिले में कुल 19 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए थे। जिसमें गोरखपुर में 13, बस्ती में तीन, देवरिया में दो और कुशीनगर में एक सेंटर बनाए गए थे।

बार कोड से हुई एंट्री

एंट्रेंस एग्जाम में सुरक्षा व्यवस्था भी बिल्कुल चाक-चौबंद रही। सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की एंट्री भी बाकायदा एडमिट कार्ड पर दर्ज बार कोड के जरिए कराई गई। इस दौरान परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक के बाद ही सेंटर्स में प्रवेश मिला। इस बीच परीक्षा नोडल अधिकारी प्रो। डीएस दिखीत और आरपी त्रिपाठी लगातार सभी सेंटर्स का दौरा करते रहे। दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी सेंटर पर कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।

Posted By: Inextlive