- वार्डो में मचा अफरा-तफरी, पेशेंट्स को बाहर लेकर निकले तीमारदार

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में आए भूकंप के झटकों ने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। तीमारदार, पेशेंट्स, डॉक्टर्स, एंप्लाइस वार्ड छोड़कर सुरक्षित स्थान पर भागे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के समझाने के बाद भी पेशेंट्स वार्ड में जाने को तैयार नहीं थे। यहीं हाल जिला अस्पताल का भी था। पेशेंट्स बाहर फर्श पर लेटे हुए थे। वार्ड में एडमिट पेशेंट्स इलाज करा रहे थे। जैसे ही भूकंप का झटका महसूस हुआ, पेशेंट्स के साथ आए तीमारदार ड्रिप निकालकर पेशेंट को बाहर ले जाने में लगे रहे।

जल्दी निपटाया ऑपरेशन

जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में एक पेशेंट्स का ऑपरेशन चल रहा था। भूकंप का झटका आया तो डॉक्टर और हेल्थ कर्मी जल्दी-जल्दी ऑपरेशन निपटा कर बाहर निकल गए। भूकंप के झटके के बाद मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई। डॉक्टर्स के चेहरे पर भी डर साफ झलक रहा था। भूकंप के झटके से मेडिकल कॉलेज की पुराने इमरजेंसी की दीवार में दरार आ गई और प्लास्टर उखड़ गए। यह देखकर आस-पास के लोग इमारत से दूर भागने लगे।

Posted By: Inextlive