शहर की सड़कों पर दौड़े 130 ई-रिक्शा
- जिला नगरीय विकास अधिकरण की ओर से ई-रिक्शा डिस्ट्रिब्यूशन स्कीम के तहत बांटे गए रिक्शे
GORAKHPUR: शहर की सड़कों पर सोमवार सुबह से ई-रिक्शे दौड़ने लगे। जिला नगरीय विकास अधिकरण की ओर से ई-रिक्शा डिस्ट्रिब्यूशन स्कीम के तहत जनपद में 130 रिक्शा ऑपरेटर्स को रिक्शे सौंपे गए। उन्हें डीएम संध्या तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव और सपा जिला अध्यक्ष रजनीश यादव ने ई-रिक्शा का वितरण किया। इस योजना के तहत नगर निगम नगर में 30 नवम्बर तक रजिस्टर्ड निजी रिक्शा होल्ड करने वाले चालकों को रिक्शा दिया गया। इस दौरान उन्हें पुराना रिक्शा लेकर फ्री ऑफ कॉस्ट मोटर बैटरी चालित रिक्शा उपलब्ध कराया गया। 130 लोगों को मिले रिक्शाइस स्कीम के तहत रामदरश प्रसाद, कृष्ण बहादुर, मो। शाह अली, बब्लू चौहान, शेर गौतम, कैलाश गौतम, रविन्दर कुमार, महबूब, चांदू, सत्तन गुप्ता, शंकर, अख्तर, जद्दोलाल, बेचन, अहमद अली, इरशाद अहमद सहित 130 रिक्शा चालक शामिल थे। इस प्रोग्राम के दौरान डूडा गोरखपुर के पीडी और नगर आयुक्त बीएन सिंह, प्रमोद कुमार यादव, सिटी मजिस्ट्रेट जीपी श्रीवास्तव, के साथ बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।