- डीएम ने लांच की जिला स्तर पर बनी वेबसाइट

GORAKHPUR : जिले में जनता की शिकायतें ऑनलाइन दूर की जाएंगी। पब्लिक को सरकार की योजनाओं का लाभ देने, पब्लिक को उत्पीड़न से बचाने के लिए जिला स्तर पर वेबसाइट लांच की गई है। मंगलवार को डीएम रंजन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में वेबसाइट http://eGORAKHPUR.in का उद्धाटन किया।

आवेदन करके मांगें जानकारी

डीएम रंजन कुमार ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जानकारी ले सकता है। साइट पर जाकर आमजन अपना नाम, पिता का नाम, अन्य जानकारी देकर आवेदन करेंगे। शिकायतों या सुझावों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी जांच करेंगे। किसी योजना की मांग करने वाले व्यक्ति की तलाश करके आवेदन कराया जाएगा। इसके लिए एक कंप्यूटर सेल की स्थापना की जाएगी।

तहसील में कच्ची की शिकायत

मंगलवार को सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमिश्नर पी गुरुप्रसाद, डीएम रंजन कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत और एसपी सिटी हेमंत कुटियाल मौजूद रहे। तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। 136 लोगों ने एप्लीकेशन देकर कार्रवाई की मांग की। दोपहर तीन बजे तक चले तहसील दिवस में मौके पर चार मामलों का निस्तारण हुआ। गोरखनाथ एरिया से आए लोगों ने मोहल्ले में अवैध कच्ची शराब बिकने की शिकायत कमिश्नर पी गुरुप्रसाद से की। कच्ची की शिकायत पर कमिश्नर चौक गए। उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया। कमिश्नर के आदेश पर अफसर मोहल्ले में दौड़ पड़े।

Posted By: Inextlive