- 12555/12556, 15707/15708, 12203/12204, 12211/12212 में मिलेगी ई-कैटरिंग की फैसिलिटी

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट के पैसेंजर्स को राहत देने के बाद अब रेलवे ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब एनईआर की 12225/12226 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस, 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं गोरखपुर से गुजरने वाली 14673/14674 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, 12203/12204 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस और 12211/12212 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस में भी पैसेंजर्स फोन के थ्रू खाना बुक करा सकते हैं। इस स्कीम में पैसेंजर्स को उनकी बर्थ पर मील प्रोवाइड कराई जाएगी। इसके लिए कॉल के साथ एसएमएस, मेल नंबर भी प्रोवाइड किए गए हैं, जिससे कि उन्हें आसानी से मील मुहैया हो सके।

कोई भी कमी हो तो करें कंप्लेन

जिन ट्रेंस में पेंट्रीकार की फैसिलिटी है, उसमें अगर पैसेंजर्स को खाने में किसी तरह की कमी मिलती है या फिर कोई उनसे निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे की डिमांड करता है, तो वह फौरन रेलवे से इसकी कंप्लेन कर सकते हैं। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे केस में जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्वालिटी में अगर कोई प्रॉब्लम है तो उसमें सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फूड आइटम्स और उनकी रेट लिस्ट पेंट्रीकार और कोच में लगी होती है।

ञ्जश्र ढ्डश्रश्रद्म द्वद्गड्डद्य -

www.द्गष्ड्डह्लद्गह्मद्बठ्ठद्द.द्बह्मष्ह्लष्.ष्श्र.द्बठ्ठ

स्नह्मश्रद्व स्रूस्

ञ्ज4श्चद्ग रूद्गड्डद्य ड्डठ्ठस्त्र ह्यद्गठ्ठस्त्र ह्लश्र 139

श्रह्म

ष्टड्डद्यद्य 18001034139 श्रह्म 0120-4383892-99

स्नश्रह्म ष्टश्रद्वश्चद्यड्डद्बठ्ठह्ल -

1800111321 श्रह्म 05512202964

श्रह्म स्रूस् ह्लश्र 09794845955

द्गद्वड्डद्बद्य - ष्ष्द्वष्ठ्ठद्गह्म@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

Posted By: Inextlive