- नाराज होकर लखनऊ चला गया था आदर्श

- अपहरण का केस दर्ज कर तलाश रही थी गुलरिहा पुलिस

GORAKHPUR: नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र चौधरी का बेटा आदर्श लखनऊ में था। सैटर्डे को गुलरिहा पुलिस ने उसको लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया बल्कि डांट से नाराज होकर खुद चला गया। पिता की सूचना पर उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज करके पुलिस तलाश में जुटी थी।

स्कूल से घर नहीं लौटा छात्र, तब हुई चिंता

नगर निगम के पूर्व उप महापौर जितेंद्र चौधरी हरसेवकपुर नंबर दो में रहते हैं। उनका इकलौता बेटा आदर्श चरगांवा स्थित एक फेमस स्कूल में सातवीं का छात्र है। फ्राइडे मार्निग किसी बात को लेकर मां ने उसको डांट दिया। बैग लेकर वह स्कूल के लिए घर से निकला। शाम को उसके घर न पहुंचने पर फैमिली मेंबर्स को चिंता हुई। काफी प्रयास के बाद उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ। बेटे के अपहरण की आशंका में पूर्व डिप्टी मेयर ने गुलरिहा पुलिस को सूचना दी।

मोबाइल ने दिया क्लू, कामयाब हो गई पुलिस

देर रात आदर्श के अपहरण का मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुट गई। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि वह अपना मोबाइल ले गया है। संपर्क होने पर पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया। सैटर्डे को फैमिली मेंबर्स ने एसपी सिटी सतेंद्र कुमार से मिलकर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी ने एक पुलिस टीम को लगा दिया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के चारबाग जंक्शन तक लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मोबाइल की मदद से बालक का पता चल गया।

बालक को बरामद कर लिया गया है। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। घरवालों की डांट से नाराज होकर वह लखनऊ चला गया था।

अजय कुमार ओझा, एसओ गुलरिहा

Posted By: Inextlive