डिप्टी जेलर डिप्रेशन में
- ज्वाइन करने के बजाय 15 दिन का मांगा अवकाश
- छुट्टी के चलते अटक गई लूटपाट की जांच पड़ताल GORAKHPUR: मंडलीय कारागार के डिप्टी जेलर के घर में लूटपाट का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस की जांच डिप्टी जेलर की छुट्टी में अटक गई है। वारदात के बाद डिप्टी जेलर छुट्टी चले गए। इसके बाद से लगातार छुट्टियों को बढ़ाने का आवेदन देते रहे। जेल प्रशासन का मानना है कि डिप्टी जेलर डिप्रेशन में चले गए हैं। सैटर्डे को तीसरी बार उनका एप्लीकेशन जेल अधीक्षक को मिला। जेल अधीक्षक का कहना है कि डिप्टी जेलर की छुट्टी बढ़ा दी गई है। वारदात के बाद छुट्टी चले गए डिप्टी जेलरमंडलीय कारागार के पास डिप्टी जेलर राजेश मौर्या का सरकारी आवास है। क्9 दिसंबर की रात पहुंचे बदमाश ने डिप्टी जेलर के मुंह में पिस्टल डाल दिया। पिस्टल के बल पर फैमिली मेंबर्स को बंधक बनाकर वह नकदी, गहने और मोबाइल हैंडसेट उठा ले गया। भागने के लिए डिप्टी जेलर की स्कूटी की चाबी मांगी। डिप्टी जेलर की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई। जांच में बदमाशों का सुराग नहीं मिला। वारदात के बाद डिप्टी जेलर ने अपनी मानसिक हालत ठीक नहीं बताई। वह छुट्टी लेकर गांव चले गए।
प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, नहीं मिला कोई सुराग डिप्टी जेलर के घर में लूटपाट में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने जांच शुरू की तो डिप्टी जेलर छुट्टी पर चले गए। प्रशासन ने कर्मचारियों की सुरक्षा में पीएसी तैनात कर दी। एक बार छुट्टी जाने के बाद लगातार वह अपनी छुट्टी बढ़वाते रहे। इससे जांच में पुलिस को काफी असुविधा हुई। सैटर्डे को डिप्टी जेलर ने तीसरी बार छुट्टी मांगी। उनका एप्लीकेशन जेल प्रशासन को मिला। डिप्टी जेलर ने अपने पत्र में बताया कि उनका ब्लड प्रेशर नार्मल नहीं हो पा रहा है। इसलिए क्भ् दिन की छुट्टी बढ़ाई जाए। पुलिस का कहना है कि डिप्टी जेलर के छुट्टी जाने से मामले का खुलासा करने में प्रॉब्लम आ रही है। जेल के पास बनेगा पार्कसैटर्डे को जेल के पास खाली पड़ी जमीन की साफ सफाई की गई। जेलर और जेल के कर्मचारियों ने सुबह से लेकर दोपहर तक झाडि़यों की सफाई कराई। खाली पड़ी जगह पर जेल प्रशासन की तरफ पार्क का कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा। जेल कर्मचारियों के साथ-साथ मुलाकातियों के लिए भी पार्क खुला रहेगा। जेल प्रशासन के कल्याणकारी कोष से इसका कंस्ट्रक्शन जल्द ही शुरू हो जाएगी। इससे जेल गेट की सुंदरता बढ़ जाएगी।
डिप्टी जेलर ने छुट्टी बढ़ाने का आवेदन किया है। उनकी छुट्टी बढ़ा दी गई है। सैटर्डे को पार्क के लिए साफ सफाई कराई गई। जल्द ही पार्क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। एसके शर्मा, सीनियर सुपरीटेनडेंट डिप्टी जेलर के छुट्टी पर जाने की वजह से जांच में प्राब्लम आ रही है। कुछ संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। रमेश चंद्र मिश्रा, एसओ शाहपुर