Gorakhpur News : बाढ़ को लेकर शुरू हुई तैयारी, हेल्थ डिपार्टमेंट ने कसी कमर
गोरखपुर (ब्यूरो)। बाढ़ की स्थिति में वे अपना कार्यभार संभाल लेंगे। पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा 16 मोबाइल टीमें भी बना दी गई हैं, जो गांव-गांव जाकर लोगों का इलाज करेंगी। ओआरएस रखे सुरक्षितसीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि आमतौर से बाढ़ से हेल्थ सेंटर प्रभावित होते हैं। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5.20 लाख क्लोरीन की गोलियां और 55 हजार ओआरएस घोल के पैकेट सुरक्षित रख लिए गए हैं। 1.10 लाख जिंक टेबलेट, 230 बोरी ब्लीडिंग पाउडर व पर्याप्त मात्रा में कीटनाशकों की व्यवस्था भी की गई है। सभी हेल्थ सेंटर्स पर टीकाकरण व प्रसव की व्यवस्था कराई जाएगी।