- 9 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव की ड्यूटी लिस्ट जारी

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत जिले के पांच ब्लॉक में होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने शनिवार को ड्यूटी लिस्ट जारी कर दी। रोटेशन का ध्यान रखते हुए प्रथम चरण में ड्यूटी करने वाले तीसरे चरण में, जबकि दूसरे चरण में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी चौथे चरण का चुनाव सम्पन्न कराएंगे। जिले के 4466 मतदान केंद्राें पर चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने 2339 मतदान पार्टियां बनाई है।

10 परसेंट रहेंगे आरक्षित

जिला निर्वाचल कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कुल चार चरण में चुनाव होने हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय तैनात किए जाएंगे। चुनाव में ड्यूटी करने वाले कुल कर्मचारियों में से 10 परसेंट को आरक्षित रखा जाएगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर चुनाव सकुशल कराया जा सके।

ब्लॉक मतदाता मतदान केंद्र

ब्रहमपुर 147437 252

पिपराइच 138555 215

चरगांवा 150736 217

खोराबार 160847 243

सरदानगर 142873 221

कुल मतदाता स्थल- 1148

पीठासीन अधिकारी- 1148

मतदान अधिकारी प्रथम- 1148

मतदान अधिकारी द्वितीय- 1148

मतदान अधिकारी तृतीय- 1148

Posted By: Inextlive