अधिकारियों को सौंपी गई चुनाव की जिम्मेदारी
GORAKHPUR : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के प्रभारी अधिकरियों की बैठक विकास भवन सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत समान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रेक्षक व्यवस्था, सांख्यकीय आकड़ों का आदान-प्रदान करने एवं शिकायतों पर पत्र व्यवहार करने के लिए एडीएम प्रशासन सुरेश चन्द्र तिवारी को प्रभारी अधिकारी तथा इनके सहयोग के लिये डीडीओ बब्बन उपाध्याय, जिला आबकारी अधिकारी सदानन्द चैरसिया,सहायक मनोरंजन कर आयुक्त चन्द्र प्रकाश मिश्र को अपर प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कानून व्यवस्था, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्तियां और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए अपर एडीएम प्रशासन सुरेश चन्द्र तिवारी को प्रभारी अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारियों जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव और रामसेवक को अपर प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/शिकायत की जिम्मेदारी एडीएम सिटी बीएन सिंह को दिया गया है।
हर अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
मतदान/मतगणना कार्मिको की सूची मंगाने और उनकी नियुक्ति तथा प्रशिक्षण के लिये अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व डॉ। चन्द्रभूषण प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं। उप निदेशक बचत डॉ। विजय नाथ मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रेखा गाडिया, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद कुमार दीक्षित को अपर प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन यातायात नगर मजिस्ट्रेट लवकुश त्रिपाठी को तथा जिला पूर्ति अधिकारी केएन सिंह व संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ। अनिल कुमार गुप्ता को अपर प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी मीडिया डा। विजय नाथ मिश्र प्रभारी उप निदेशक सूचना और अपर जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव को अपर प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है।