Gorakhpur News : ट्रॉली में डंपर ने मारी टक्कर, एक कांवडिय़ा की मौत, 12 घायल
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस हादसे में 12 घायलों का इलाज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिसमें एक कई कांवडि़ए की हालत गंभीर भी है। घटना के बाद डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर भी वहां पहुंच गए। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने का अरेंजमेंट किया। अस्पताल में भी एक-एक घायलों से मिलकर इस घटना की पूरी जानकारी ली।पिपराइच जल चढ़ाने जा रहा था जत्था
शनिवार की देर रात बड़हलगंज से सरयू का जल लेकर कांवडिय़ों का जत्था पिपराइच के मोटेश्वर महादेव मंदिर में चढ़ाने के लिए निकला था। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार कांवडिय़ों का जत्था रविवार की भोर में तीन बजे धर्मशाला ओवरब्रिज पर पहुंचा। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने एक कार में ठोकर मार दी। कांवडिय़ां अभी संभलते इससे पहले तेज रफ्तार डंपर ने ट्रॉली में पीछे से आकर भिड़ गया। हादसे में पिपराइच, पतरा के रहने वाले आकाश गुप्ता की मौत हो गई।पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया
हादसे में अंशु गुप्ता, सूरज गुप्ता, अमन कुमार, मुन्हे भारती, विकास कुमार, राजू, अमन कन्नौजिया, विपिन कुमार, शिवम गुप्ता, अजय साहनी, विवेक और आकाश साहनी घायल हो गए। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। शाहपुर थाने में इस घटना से संबंधित मुकदमा भी दर्ज हो गया है। पिपराइच में चक्का जामपिपराइच निवासी आकाश गुप्ता की मौत की खबर मिलते ही पतरा गांव के लोग रविवार की सुबह 11.30 बजे सड़क पर आ गए। समर्थन में व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी है। चालक पर कार्रवाई और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया है। पुलिस के अधिकारी के मौके पर पहुंचकर बातचीत कर समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी।