अब नहीं होगा बवाल
-12 दिन में आधी से अधिक हुई खाद आपूर्ति, किल्लत हुई कम
-दिसंबर मंथ में 20 हजार के बजाए मिली थी 6 हजार टन खाद GORAKHPUR: खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को अब अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनवरी मंथ में डिमांड के मुताबिक खाद मिलने से प्रॉब्लम काफी हद तक कम होने की उम्मीद है। दिसंबर मंथ में खाद कम मिलने से गोरखपुर के हर तहसील में जमकर बवाल हुआ था। गोरखपुर में अक्टूबर से जनवरी के बीच करीब भ्ख् हजार टन खाद की जरूरत होती है। जबकि शासन से सिर्फ फ्7 हजार टन ही खाद मिलती है। ऐसे में बवाल होना तो लाजिमी है। दिसंबर में मिली थी महज म् हजार टन खादगोरखपुर में दिसंबर मंथ में करीब ख्0 हजार टन खाद की जरूरत होती है। मगर शासन से पूरे दिसंबर मंथ में सिर्फ म् हजार टन खाद की ही आपूर्ति हुई। इससे अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल सकी। जिसके चलते हर दूसरे दिन खाद को लेकर हंगामा, मारपीट, चक्का जाम होता रहा। जनवरी में भी ऐसी ही उम्मीद थी। मगर माह की स्टार्टिग के साथ ही खाद की आपूर्ति होने से बवाल कम हो रहा है। जनवरी मंथ में भी करीब ख्0 हजार टन खाद की जरूरत होती है। क्ख् जनवरी तक गोरखपुर को क्0 हजार टन खाद की आपूर्ति हो चुकी है। साथ ही बाकी मात्रा भी जल्द मिलने की उम्मीद है। इससे अब खाद को लेकर कमी नहीं होगी।
वर्जन- दिसंबर मंथ में खाद की आपूर्ति कम हुई थी, इससे प्रॉब्लम हो रही थी। मगर जनवरी मंथ में खाद पर्याप्त मात्रा में आ रही है, इससे खाद की कमी नहीं होगी। मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी अक्सर होती हैं घटनाएं -पिपराइच में खाद वितरण न करने को लेकर हंगामा -कूड़ाघाट में खाद वितरण न करने को लेकर हंगामा -पिपराइच में खाद वितरण के दौरान दो पक्षों में मारपीट -कूड़ाघाट में खाद वितरण न करने को लेकर चक्का जाम -कैंपियरगंज में खाद न मिलने को लेकर हंगामा -बड़हलगंज में अधिक रेट को लेकर विरोध -चौरीचौरा में खाद लेने को लेकर मारपीट -सहजनवां में खाद न बंटने से नाराज किसानों का हंगामा