दीपावली खुशियों का त्योहार है. इसे खास बनाने के लिए लोग कई दिनों पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. इस दिवाली मार्केट में कई अट्रैक्टिव गिफ्ट आइट्म्स अवेलेबल हैं जो आपके रिश्तों में मिठास घोल सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मार्केट में नकली मिठाई और लोगों में हेल्थ को लेकर बढ़ती अवेयरनेस की वजह से अब ड्राईफ्रूटस की डिमांड बढ़ गई है। दीपावली को देखते हुए शहर के बाजार ड्राईफ्रूट््स व अन्य मिठाइयों के गिफ्ट पैक से गुलजार हो चुके हैं। चॉकलेट हैंपर से लेकर ड्राईफ्रूट गिफ्ट पैक के लिए एडवांस में ऑर्डर आ रहे हैं। नंदी रथ की डिमांडगिफ्ट पैक करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इस बार मार्केट में ड्राईफ्रूट््स का एक ऐसा गिफ्ट पैक है जो गोरखपुराइट्स को काफी पसंद आ रहा है। नंदी रथ नाम से बना यह ड्राईफ्रूट््स का गिफ्ट पैक यूज करने के बाद भी काम आ सकता है। इसके अंदर चार डिब्बों में अलग-अलग तरह के सूखे फल हैं। यह खत्म होने के बाद आप इसमें दोबारा रख सकते हैं या फिर आप इसे होम डेकोरेशन में भी यूज कर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 2600 रुपए है।


ये आइट्म हैं पहली पसंद

गोलघर, विजय चौराहा, शास्त्री चौक, मोहद्दीपुर, असुरन, गोरखनाथ आदि जगहों पर ब्रांडेड कंपनियों के सोनपापड़ी, रसकदम, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेठा व बर्फी को आकर्षक पैक में बेचा जा रहा है। बावजूद इसके अधिकांश लोगों की पसंद ड्राईफ्रूट््स हैं। ड्राईफ्रूट्स को प्लेट, थाली और बॉक्स में पैक करके बेचा जा रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके आकर्षक व सुनहरे पैक में चार से लेकर छह खाने के पैक हैं। इसमें काजू, किशमिश, बादाम, अखरोट, पिस्ता समेत अन्य ड्राईफ्रूट््स रहते हैं। इनकी कीमत 400 रुपए से शुरू है और तीन हजार तक में उपलब्ध हैं। पैकेट के दाम के मुताबिक ड्राईफ्रूट््स की मात्रा और प्रकार को बढ़ाया जाता है। ग्राहकों के बजट के अनुसार हर तरह के ड्राईफ्रूट््स पैक उपलब्ध है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार ड्राईफ्रूट््स पैक की मांग लगभग 30 से 40 परसेंट तक बढ़ी है।नट मिक्स की भी मांगडाईफ्रूट््स के गिफ्ट पैक के साथ ही नट मिक्स की भी अधिक मांग है। नट मिक्स में कद्दू, सूरजमुखी, अलसी, चिया, क्रैन बेरी, ब्लू बेरी तथा काजू-बादाम का मिश्रण है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बाजार में यह आधा किलो व एक किलो के पैक में उपलब्ध है। आधा किलो की कीमत जहां चार सौ हैं वहीं एक किलो साढ़े सात सौ रुपए में उपलब्ध है।रेट लिस्ट ड्राईफ्रूट्स पैक - 390 से 3000 रुपएनंदी रथ गिफ्ट पैक - 2600 रुपएमिठाई पैकेट - 85 से 500 रुपएचॉकलेट हैंपर - 500 से 1000 रुपए

दिवाली में गिफ्ट देने के लिए ड्राईफ्रूट पैक काफी अच्छे हैं। यह हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हैं। नंदी रथ का ड्राईफ्रूट गिफ्ट पैक बहुत अट्रैक्टिव है।प्रगति सिंह, कस्टमरड्राईफ्रूट के गिफ्ट पैक दिवाली के लिए बेस्ट हैं। मार्केट में लोगों के बजट के अनुसार ये अवेलबल हैं। आयशा, कस्टमर

Posted By: Inextlive