Holi 2023 पर गोरखपुराइट्स गटक जाएंगे 12 करोड़ की शराब, ड्राई डे पर बंद रहेंगी शराब दुकानें
गोरखपुर (ब्यूरो)।होली पर वाइन (शराब) की बिक्री का ट्रेंड नया नहीं है। पूरे साल में सर्वाधिक बिक्री होली के दो दिन पहले यानी ड्राई डे से पहले होती है। आबकारी विभाग की मानें तो 6 व 7 मार्च को 12 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री का अनुमान है। मार्च में शराब की बिक्री का लक्ष्य 135 करोड़ रुपए है। विभाग को उम्मीद है कि लक्ष्य की 15 फीसदी शराब होली के दो दिन पहले बिक जाएगी। सरकारी ठेके के शराब के साथ ही कच्ची शराब की भट्टïी या खूब धधका रही है, हालांकि आबकारी विभाग होली को देखते हुए कच्ची शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी कर रही है। आबकारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मिश्रा व पादरी बाजार चौकी इंचार्ज चंदन सिंह की संयुक्त टीम ने ज्वाइंटली छापेमारी कर पादरी बाजार, मोहनापुर में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एफआईआर लॉज की है। ऐेसे में 135 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 90 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। फैक्ट एंड फीगर .अंग्रेजी शराब की दुकान - 118 देसी शराब की दुकान - 328मॉडल शाप - 13 बीयर की दुकान - 113भांग की दुकान - 21
होली पर इंग्लिश, देसी शराब की बिक्री बढ़ जाती है। होली के दो दिन पहले सबसे ज्यादा बिक्री होती है। यह बिक्री हमारे मार्च महीने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी। मार्च महीने के 135 करोड़ में करीब 51-52 करोड़ हमें लाइसेंस रिन्यूवल व शराब की बिक्री से मिल जाएंगे। महेंद्र नाथ सिंह, जिला आबकारी अधिकारी