पत्नी से झगड़ा कर बेटे को नदी में फेंका
- बेलीपार एरिया में बाघागाड़ा फोरलेन की घटना
- आरोपी युवक को पकड़ पब्लिक ने जमकर पीटा GORAKHPUR : बेलीपार एरिया के फोरलेन बाघागाड़ा के पुल से नशेड़ी ने अपने क्0 माह के मासूम को नदी में फेंक दिया। घटना सैटर्डे मार्निग करीब नौ बजे हुई। युवक की हरकत से दंग लोगों ने उसको पकड़कर खूब पीटा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाला युवक नशे का आदी है। नशे का आदी दुर्गविजय रोज करता था झगड़ाखोराबार एरिया के महेवा निवासी दुर्गविजय की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। पिपराइच के कोनी निवासी उमा ने बेटी ऊषा की शादी में दामाद को खूब दान दहेज दिया। दुर्गविजय की आदत खराब होने से वह नशे का आदी हो गया। इस बीच वह दो बच्चों का पिता बन गया। नशे की आदत को लेकर दंपत्ति में खटास बढ़ती चली गई। दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा। पति की हरकतों से नाराज होकर पत्नी अक्सर मायके जाने लगी।
भाई के शादी में शामिल होने गई थी ऊषाऊषा के भाई रामरतन की शादी क्ब् मई को तय थी। वह अपने बच्चों दो साल के बेटे कुणाल और करीब क्0 माह के सुमित को लेकर मायके चली गई। शादी में शामिल होने के लिए दुर्गविजय भी अपनी बहन ज्योति के साथ पहुंचा। शादी के बाद वह पत्नी को घर ले आने का दबाव बनाने लगा। सैटर्डे मार्निग वह कहीं से शराब पीकर ससुराल में पहुंचा। हंगामा करके पत्नी और बच्चों को ले जाने की जिद की। पत्नी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया तो दोनों बच्चों और बहन को साथ लेकर घर को चल दिया। अचानक वह बाघागाड़ा के पास राप्ती नदी पुल पर पहुंच गया। थोड़ी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। गोद में लिए मासूम को उसने अचानक नदी में फेंक दिया। उसकी हरकतों से लोग दंग रह गए। राहगीरों ने उसे पकड़कर खूब पीटा। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस उसको थाने ले गई।
उल्टी-सीधी बातें कर रहा आरोपी युवक नशेड़ी की हरकत से पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पूछताछ में युवक कई तरह की बात करता रहा। पब्लिक की मदद से पुलिस ने नदी में जाल डालकर बच्चे की तलाश का प्रयास किया। देर शाम तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर आरोपी उल्टी-सीधी बातें कर रहा है। उसके खिलाफ तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।