तुगलकी फरमान से बंद हुई दवा की दुकानें
- जिला अस्पताल के आसपास बंद रहे मेडिकल स्टोर्स
- कोतवाली पुलिस के रवैये से लोगों में उबाल, किया प्रदर्शन द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: कोतवाली पुलिस के रवैये से पेशेंट, तीमारदार खूब परेशान हुए। मंडे नाइट पुलिस ने जिला महिला अस्पताल के आसपास के मेडिकल स्टोर्स को बंद करा दिया। मेडिकल स्टोर्स वालों ने आपत्ति जताई तो एसएसपी के आदेश का हवाला दिया। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई। दवा के लिए रात भर भटकते रहे लोगसिटी में जिला महिला हास्पिटल के आसपास मेडिकल स्टोर्स रात में भी खुले रहते हैं। रात में दवा की जरूरत पड़ने पर लोग वहां पहुंचते हैं। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की गरज पूरी हो जाती है। लेकिन तीन दिनों से कोतवाली पुलिस महिला हास्पिटल के अगल-बगल स्थित मेडिकल स्टोर्स को बंद कराने में लगी है। मंडे नाइट पुलिस ने दवा की दुकानों को बंद करा दिया। इससे लोगों को काफी प्रॉब्लम झेलनी पड़ी। रात में लोग दवाओं की तलाश में घूमते रहे। सुबह होने पर लोगों को जरूरी दवाएं मिल पाई
कप्तान के निर्देश का हवाला देकर कर रहे मनमानीरात में दुकान बंद कराने का दुकानदारों ने विरोध जताया। नगर निगम चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने कप्तान का हवाला दिया। बताया कि एसएसपी ने रात 11 बजे के बाद दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया है। दुकानदारों ने 24 दिसंबर 2011 के कमिश्नर के आदेश के हवाला दिया जिसमें सात दुकानों को रात भर खुले रहने की अनुमति दी गई थी। बावजूद इसके पुलिसवाले जबरन दुकानें बंद कराते रहे। रात में दवा लेने गए लोगों को कोतवाली भेजने को कहते रहे।
क्या है एसएसपी का आदेश मेडिकल स्टोर्स बंद कराने का कोई निर्देश एसएसपी ने नहीं दिया है। एसएसपी ने पान की दुकानों, गुमटियों, ढाबा, रेस्टोरेंट और अन्य आउटलेट्स को बंद कराने को कहा है। शराब की दुकानों, चिखना शॉप्स, किराना स्टोर्स सहित कई प्रतिष्ठान इसमें शामिल हैं। इन जगहों पर रात में कई बार मनबढ़ों का जमावड़ा होता है। इसको रोकने के लिए पुलिस कदम उठा रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन को इस निर्देश से मुक्त रखा गया है। मेरे पिता के जांडिस की प्रॉब्लम है। रात में उनको एक दवा की जरूरत पड़ गई। दवा लेने पहुंचा तो दुकानें बंद थीं। आज सुबह दुकान खुलने के बाद मैं आया। वहां पर मेरे जैसे कई लोग भटक रहे थे। बबलू, कूड़ाघाटपुलिसवाले तीन दिनों से दुकानें बंद करा रहे हैं। मंडे नाइट बंद कराने आए तो आदेश दिखाया गया। लेकिन उन लोगों ने दुकान बंद कराकर कहा कि कोई दवा लेने आए तो हमारे पास थाने भेजिए।
निखिल जायसवाल, दवा विक्रेता यहां दुकानें 24 घंटे खुलती है। लेकिन नगर निगम चौकी पर तैनात पुलिसवाले जबरन बंद करा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कप्तान साहब का आदेश है। किशन कुमार, दवा विक्रेता पुलिस ने कोई दुकान नहीं बंद कराई। ऐसा कोई मामला नहीं हुआ जिसकी शिकायत लोग कर रहे हैं। आनंद प्रकाश शुक्ला, एसओ कोतवाली जिला अस्पताल के आसपास मेडिकल स्टोर्स बंद कराने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। यदि कोई ऐसा कहता है तो उसकी शिकायत सीधे हमसे कर सकते हैं। प्रदीप कुमार, एसएसपी