मेडिकल की दो शॉप पर छापेमारी
- दवाइयों की लिस्ट नहीं मिलने पर बिक्री पर लगाई रोक
GORAKHPUR : सिटी के भालोटिया मार्केट के जीएम कॉप्लेक्स में ड्रग इंस्पेक्टर ने संडे को छापेमारी की। छापेमारी में नंद फार्मा और राधे मेडिकल एजेंसी पर दवाइयों के कागजात नहीं मिलने पर सभी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। नहीं मिले डॉक्युमेंट्सभलोटिया मार्केट में संडे मार्निग ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने अपनी टीम के साथ नंद फार्मा पर छापा मारा। यहां बेटनोवेट की छह सौ ट्यूब मिली जिसका रिकॉर्ड शॉप ओनर नहीं दे सके। इस पर दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई। मौके पर नारकोटिक्स औषधीय का विक्रय अभिलेख नहीं दिखाया गया। इसके बाद राधे मेडिकल एजेंसी द्वारा सिंटोसिना इंजेक्शन का क्रय अभिलेख नहीं दिखाने के कारण बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया। दवाईयों को फर्श पर फेंका गया था जो नियम विरूद्ध है। साथ ही लाइसेंस प्रदर्शित नहीं था। दोनों शॉप पर ख्ब् सौ रुपए की औषधि बिक्री पर रोक लगाई गई।