दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन एवं रोबोटिक्स सेंटर की स्थापना हो रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वीसी प्रो। राजेश सिंह ने बताया कि सेंटर की स्थापना के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र में 25 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित यह सेंटर आज समय की मांग है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस यह सेन्टर पूर्वांचल में अपने आप मे अनोखा होगा। पूर्वांचल ही नहीं पूरे प्रदेश के स्टूडेंट्स इस कौशल विकास एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रम से लाभांवित होंगे। रोबोटिक और ड्रोन टेक्नोलॉजी पर कोर्स
वीसी ने बताया कि इस सेंटर के अंदर अंतर्गत शुरुआत में ड्रोन पायलटिंग में एक सर्टिफिकेट कोर्स को संचालित किया जाएगा। भविष्य में इसके अंतर्गत रोबोटिक एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को संचालित करने की योजना है। सेंटर के संचालन के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीटेक के मैकेनिकल, आईटी और कंप्यूटर इंजीनियङ्क्षरग डिपार्टमेंट के अलावा फिजिक्स डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी दी है। एनईपी के तहत अभी यूनिवर्सिटी में 67 नए सेल्फ फाइनेंस कोर्स संचालित हो रहे हैं जो मार्केट की डिमांड है। यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग के साथ ही फूड पैकेजिंग, फूड टेक्नोलॉजी, पत्रकारिता से लेकर जर्मन, फ्रेंच, चीनी भाषाओं पर आधारित सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत संचालित कर रही है।

Posted By: Inextlive