ड्राइवर का अपहरण कर लूट ले गए ट्रक
- ट्रक पर लदा था आठ लाख का केबल
- गगहा पुलिस कर रही जांच पड़ताल, नहीं मिला सुराग द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गगहा एरिया के अतायर में केबल लदा ट्रक लूटने की सूचना ड्राइवर ने दी। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस दौड़भाग में जुटी है। पुलिस का कहना है कि घटना फर्जी है। गोलमाल करने के बाद ड्राइवर अब केबल मालिक को इधर-उधर घुमा रहा है। ड्राइवर के मोबाइल की लोकेशन भी गोरखपुर में नहीं मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। केबल लेकर बिहार जा रहा था ड्राइवरराजस्थान के रामगढ़, बड़वारा निवासी सोहन लाल के पास ट्रक है। वह खुद ही ट्रक चलाकर माल ढोता है। जयपुर से करीब आठ लाख का केबल लेकर वह बिहार के लिए निकला, लेकिन माल बिहार नहीं पहुंचा तो केबल कारोबारी को चिंता हुई। उसने ड्राइवर से बातचीत की तो मालूम चला कि बदमाश ट्रक लूट ले गए। फ्राइडे को सोहनलाल गगहा थाना पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि 16 मार्च की रात वह अतायर ईट भट्ठे के पास पहुंचा। करीब 10 बजे बोलेरो सवार पांच-छह लोगों ने उसको रोक लिया। उसको मारपीटकर ट्रक से उतार ले गए। देवरिया से तीन किलोमीटर पहले उसे फेंककर फरार हो गए, लेकिन ट्रक और उस पर लदे माल का कुछ पता नहीं है।
छह माह पूर्व खरीदा था ट्रक सोहन की कहानी पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि ट्रक अलवर के परमजीत सिंह के नाम से है। छह माह पूर्व सोहनलाल ने ट्रक परमजीत से खरीदा था, लेकिन वह कागजात ट्रांसफर नहीं करा सका। ट्रक और आठ लाख का केबल लूटने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई। गगहा पुलिस ने कहा कि जांच में मामला फर्जी निकला है। ड्राइवर की कोई लोकेशन गोरखपुर और आसपास में नहीं मिली। कानपुर, इटावा के आसपास मूवमेंट है। पुलिस मान रही है कि ड्राइवर ने फर्जीवाड़ा किया है। ट्रक वाले ने लूट की सूचना दी। उसका मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच में अभी तक ऐसा कोई क्लू नहीं जिसके आधार पर उसकी बातों की पुष्टि हो सके। अमरजीत यादव, एसओ, गगहा