- शहर के लगभग 500 क्रॉस नालियों के टूटने की फाइल पहुंची नगर निगम के पास

- टूटे क्रास को पार करने में पब्लिक को रही प्रॉब्लम

- नगर निगम के अफसरों की लापरवाही के कारण नहीं बन पा रहे क्रास

GORAKHPUR: शहरवासियों के सामने इन दिनों बिन बादल बरसात जैसी प्रॉब्लम खड़ी होने वाली है। यह किसी और वजह से नहीं, बल्कि नगर निगम के अफसरों की लापरवाही की वजह से आने वाली है। शहर के लगभग 400 से 500 तक नाले और नाले पर बने क्रॉस टूट गए हैं, जिसकी वजह से इन राहों से गुजरना दूभर हो गया है। रिपेयरिंग न होने की वजह से लगातार इनकी संख्या बढ़ रही है, इन दिनों 350 से अधिक क्रॉस नाले निर्माण की फाइल निर्माण विभाग के अफसरों के टेबल पर धूल फांक रही है।

हर वार्ड की फाइल मौजूद

क्रॉस के निर्माण को लेकर प्रत्येक वार्ड से लगभग पांच से छह फाइल निर्माण विभाग में पड़ी हुई है, लेकिन इसको लेकर कोई भी काम नहीं हो रहा है। पार्षद विजेंद्र अग्रहरि का कहना है कि सबसे अधिक प्रॉब्लम उन्हें हो रही है। सुबह पब्लिक कंप्लेन लेकर आ जाती है और सफाई कर्मी भी क्रास निर्माण न होने के कारण सफाई नहीं करते। पार्षद जनार्दन चौधरी का कहना है कि कंप्लेन की जाती है, तो जिम्मेदार सिर्फ आश्वासन ही देते हैं। नगर निगम के स्टोर में क्रास पर रखने वाले ड्रेन कवर के ढाचे ऐसे ही पड़े हुए हैं।

जाम का भी बन रहे कारण

टूटे हुए क्रॉस गली में केवल आने-जाने में ही दिक्कत नहीं खड़ी कर रहे हैं, बल्कि जिस गली में क्रॉस नाले टूटे हैं, वहां जल जमाव की स्थिति बन जा रही है। गलियों में तो स्थिति यह है कि कई जगहों पर दो-तीन फीट पानी जमा हो गया है। वहीं कई अधिकांश गलियों में आधा क्रॉस टूटने के कारण जाम का कारण भी बन जा रहा है। नगर निगम के अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। गलियों के टूटे क्रॉस से बाइक सवार के साथ ही साथ बच्चों और बुजुर्गो को भी आने-जाने में प्रॉब्लम की सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो बच्चे और बुजुर्ग गिर कर घायल हो जा रहे हैं।

मुख्य सड़कों पर लग रहा जाम

नगर निगम पिछले दो माह से सिटी की मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े क्रॉस की मदद से नाले ऊंचे किए गए हैं। ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह क्रॉस नाले जाम का कारण बन रहे हैं। गीता प्रेस के पीछे जाने वाले रास्ते को अभी तक पक्का संपर्क मार्ग नहीं बनाया गया है। जिसके कारण वहीं लालडिग्गी से गीता प्रेस आने वाले रास्ते के किनारे भी नाला निर्माण के कारण पब्लिक को जाम की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है।

क्रास नाला निर्माण की जितनी भी फाइलें आई हैं, उन पर काम चल रहा है। इसी माह सारे क्रॉस नालों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

एसके केशरी, प्रभारी चीफ इंजीनियर, नगर निगम

Posted By: Inextlive