- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर डेंटल सर्जन डॉ. अशीष कुमार देंगे सुझाव GORAKHPUR: कोविड-19 एक प्राण घातक रोग है जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है और अब तक इसकी कोई दवा नहीं मिली है. इसी वजह से इससे बचाव ही इसकी एक दवा है. ये बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सि


- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर डेंटल सर्जन डॉ। अशीष कुमार देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोविड-19 एक प्राण घातक रोग है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है और अब तक इसकी कोई दवा नहीं मिली है। इसी वजह से इससे बचाव ही इसकी एक दवा है। ये बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर मेडिकल रोड स्थित साई कृपा क्लीनिक के डेंटल सर्जन डॉ। अशीष कुमार बता रहे हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। अशीष कुमार बताते हैं कि कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप ले लिया है और समस्त संसार में तबाही भी मचा रहा है। इससे बचाव के तरीकों का पालन करके ही इससे बचा जा सकता है। जैसे कोई भी भारी वस्तु छूने के बाद अपना हाथ अवश्य धोएं, सेनिटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं। साबुन से हाथ को कम से कम 30 सेकेंड तक अवश्य धोएं। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करें। अगर जरूरत न हो, तो घर से बाहर न जाएं। लोगों से हाथ न मिलाएं और अपने मुंह को बार-बार न छुएं। अपने हाथ साबुन से बार-बार धोएं, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। सदैव मास्क लगाएं। सबसे 5 से 6 फीट की दूरी बनाकर रहें या चलें। इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना भी बहूमूल्य योगदान दें। स्टे होम, स्टे सेफ।

Posted By: Inextlive