भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को गोरखपुर में धूमधाम से मनाई गई. स्कूल कॉलेज और सभी तरह के संस्थानों में लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देकर याद किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान सिटी सहित ग्रामीण क्षेत्र में रैली, संगोष्ठी, जुलुस और मैराथॉन भी आयोजित हुए। एमएमएमयूटी में बना अंबेडकर स्मृति दिवसमदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एडिटोरियल बोर्ड की ओर से डॉ। अंबेडकर के 132वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अंबेडकर स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के चीफ गेस्ट वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने डॉ। अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रो। राकेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ। जयप्रकाश, प्रो। पीके सिंह, डॉ। एसएन सिंह, डॉ। प्रदत्त भारती, डॉ। उग्रसेन, डॉ। राजन मिश्रा, वित्त नियंत्रक अमर सिंह, डॉ। कृष्ण कुमार, डॉ। राम केवल, डॉ। धीरेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलिअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के सभी इकाइयों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद छात्रावास पर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र त्रिपाठी, ईकाई मंत्री चंद्रपाल सिंह यादव, महानगर संगठन मंत्री अभिनव, अर्पित कसौधन, वैभव सिंह, सूरज मौर्या, आशुतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive