अब साफ नजर आएंगी गलियां
- पार्षदों ने उठाई गार्बेज कलेक्शन की जिम्मेदारी
- 7 वार्डो में हो रहा डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन GORAKHPUR : मोहल्लों की गलियों को कूड़ा मुक्त कराने के लिए बनी पार्षदों और नगर आयुक्त की रणनीति काम आने लगी है। सिटी की गलियों में इधर-उधर फैले कूड़ा से मुक्त करो के लिए डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन शुरू किया है। वार्ड नं फ्भ् सूरजकुंडधाम के आवास विकास कॉलोनी से शुरू हुआ यह अभियान इस समय सिटी के 7 वार्डो में फैल चुका है। अब इन वार्डो के डेली सुबह म् बजे से 8 बजे तक डेली कूड़ा उठाने वाले अपने ढेला लेकर पहुंच रहे हैं। यहां चल रहा है अभियानडोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का सिलसिला अभी केवल आवास विकास कॉलोनियों में चल रहा है। पहले सूरजकुंड धाम के आवास विकास कॉलोनी, उसके बाद अधियारीबाग, हासूंपुर, चरगांवा, बेतियाहाता, मोहद्दीपुर और उसके बाद विकास नगर कॉलोनी में यह कार्य शुरू हुआ है। मुख्य सफाई निरीक्षण पीएन गुप्ता का कहना है कि एक वार्ड में अगर ख्0 सफाईकर्मी हैं तो उनमें से क्0 सफाईकर्मियों को डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने में लगाया जा रहा है और क्0 को अन्य कार्यो में लगाया गया है।
शुरू किया नया ट्रेंडवार्ड नं भ्फ् विकास नगर बरगदवां के पार्षद जनार्दन चौधरी का कहना है कि हमारे वार्ड में कहीं भी नगर निगम का कूड़ा पड़ाव केंद्र नहीं है। जिसके कारण सफाई होने के बाद कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार नगर आयुक्त के इस बारे में बात की गई, लेकिन नगर आयुक्त की तरफ कोई जवाब न आने के कारण हमने नई योजना बनाई। एक प्राइवेट गाड़ी को कूड़ा उठाने के काम में लगाया गया है। इसके साथ नगर निगम का एक सफाईकर्मी है और ड्राइवर प्राइवेट है। यह लोग प्रत्येक घर से ख्0 रुपए मंथली चार्ज लेंगे और डेली सुबह म् बजे 8 बजे के बीच डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन करेंगे।
सफाई को लेकर काफी कंप्लेन आ रही थी। इसी प्रॉब्लम को समाप्त करने के लिए एक प्रयोग किया गया। यह प्रयोग सफल रहा है इसलिए धीरे-धीरे अन्य एरिया में लागू करने की कोशिश की जाएगी। राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त