डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का रेट निर्धारित
- घर, गुमटी, ठेला और होटल तक को देना होगा चार्ज
- सभी बड़े संस्थानों को दी जा रही नोटिस GORAKHPUR: शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए शुरू हुई डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन योजना को सफल बनाने में नगर निगम जुटा है। एक वार्ड में सफल रहने के बाद अन्य वार्डो में भी इसमें तेजी लाने की रणनीति बनाई जा रही है। विभाग इसके लिए आम लोगों के साथ-साथ शहर के बड़े संस्थानों को भी कूड़ा कलेक्शन नोटिस थमा रहा है। अभी तक 150 से अधिक संस्थानों को इस योजना से जुड़ने के लिए नोटिस मिला है। इसके साथ ही कूड़ा कलेक्शन का रेट भी निर्धारित कर दिया गया है। एक वार्ड में हुई शुरुआतनगर निगम की ओर से जनवरी में वार्ड नं 42 सिविल लाइंस प्रथम में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया गया था। यहां की सफलता के बाद 12 अप्रैल को वार्ड नं 33 बेतियाहाता में भी इसे लागू कर दिया जाएगा। वार्ड नं 42 में अभी तक 652 घरों से इसके तहत डेली कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। इस दौरान अभी तक लगभग 630 घरों ने पैसा दे दिया है।
ये है रेटसंस्थान प्रतिमाह दर
घर 60 रुपए ठेला, गुमटी 20 रुपए 10 वर्ग मीटर की दुकान 50 रुपएकपड़ा, जूता और किताब की दुकान 30 रुपए
प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स कार्यालय 40 रुपए वाइन शॉप, मॉडल शॉप, किराना की दुकान 100 रुपए प्ले ग्रुप, नर्सरी प्राइमरी स्कूल 250 रुपए इंटर तक 1000कॉलेज 1500
कोचिंग 100 मैरेज हॉल, कॉमर्शियल लॉन (400 वर्ग मीटर ) 2500 मैरेज हॉल, कॉमर्शियल लॉन (401-1000 वर्ग मीटर) 4500 प्राइवेट नर्सिग होम (दर का निर्धारण बेड पर) 1000 से 2500 मिठाई, बेकरी, गाडि़यों के सर्विस सेंटर 100 से 200 क्लब, सिनेमा, बस स्टेशन 2000 होटल1000 से 1500 वर्ग मीटर 5000
1501 से 2000 वर्ग मीटर 7500 सुपर मार्केट 100 वर्ग मीटर 1000 101 से 250 वर्ग मीटर 2000 गेस्ट हाउस, बैंक, हॉस्टल, पेट्रोल पंप 1000 फैक्ट्री 50 वर्ग मीटर 300 51 से 100 वर्ग मीटर 500 101 से 200 वर्ग मीटर 1000 फुटकर दुकान व फास्ट फूड 5 वर्ग मीटर 100 6 वर्ग मीटर से अधिक 200 फलमंडी, सब्जी मंडी, दूध व मछली मंडी 1000