डोमिनगढ़-कैंट रेलवे स्टेशन को भी सेकेंड एंट्री गेट
- पैसेंजर्स को मिलेगी बड़ी राहत, एनई रेलवे ने तैयार किया प्रस्ताव
- पैसेंजर सुविधाओं के साथ ही और अधिक ट्रेंस के स्टॉपेज भी बढे़ंगे GORAKHPUR: रेल पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। कैंट और डोमिनगढ़ को सेटेलाइट स्टेशन बनाने के साथ ही दोनों स्टेशंस पर जंक्शन की तरह सेकेंड एंट्री गेट बनाने की तैयारी है। एनई रेलवे ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही इसे मंजूरी के लिए बोर्ड को भेज दिया जाएगा। रेल प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार पेश होने वाले बजट में इसे मंजूरी भी मिल जाएगी। सेकेंड एंट्री गेट से पैसेंजर्स को स्टेशन आने और जाने में काफी लाभ होगा। इससे पैसेंजर्स का आवागमन तो बढ़ेगा ही। साथ ही यहां से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज भी संभव हो सकेगा। जंक्शन पर कम होगा लोडजंगल कौडि़या, कैंट और डोमिनगढ़ को सेटेलाइट स्टेशन बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इससे यहां ट्रेंस की संख्या बढ़ने के साथ ही जंक्शन से ट्रेंस का लोड कुछ हद तक कम होगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा सूरजकुंड, मोहद्दीपुर और कूड़ाघाट के लोगों को होगा। डोमिनगढ़ पर सेकेंड एंट्री गेट बनने से जहां स्टेशन के दूसरी तरफ के सूरजकुंड और आसपास के हजारों लोगों को सीधा फायदा होगा। वहीं कैंट पर सेकेंड एंट्री बनने से कूड़ाघाट और मोहद्दीपुर के लोगों को भी घूम कर स्टेशन जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही दोनों जगह वाहन स्टैंड के साथ ही वेटिंग हॉल और यूरिनल भी बनाया जाएगा।