कैंट इलाके के छात्रसंघ चौराहे पर स्थित मानसी हॉस्पिटल में रविवार को तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि मरीज के होते हुए डॉक्टर एलबी गुप्ता अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे और फिर तोडफ़ोड़ कर धमकी दी. कैंट पुलिस तहरीर के आधार पर डॉक्टर एलबी गुप्ता अनिरुद्ध यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक, मानसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ। पंकज दीक्षित ने दिए तहरीर में लिखा है कि किराए के मकान में वह नर्सिंग होम चलाते हैं। उसे डॉ। एलबी गुप्ता ने 2028 तक करारनामा करके किराए पर दिया है। बाद में उन्होंने खाली करने के लिए नोटिस दिया। इस पर मैंने अपने अधिवक्ता की तरफ से जवाब भी दे दिया। लेकिन, असल में वह खुद उस भवन के मालिक नहीं है। शनिवार सुबह दस बजे के करीब डॉक्टर अपने दो साथियों के साथ आए और मरीज के होते हुए ही तोडफ़ोड़ करने लगे। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और यथास्थिति बरकरार करा दी। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive