डीएम के निरीक्षण में एक डॉक्टर, 5 कर्मचारी ऑब्सेंट
- डीएम ने सीएचसी पिपराइच का किया निरीक्षण, एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश
PIPRAICH: सीएचसी पिपराइच में गुरुवार को 12.30 बजे जिलाधिकारी ओएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक डॉक्टर और 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने प्रभारी अधीक्षक डॉ। मुकेश रस्तोगी को अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और वेतन कटौती का आदेश दिया। वार्ड को देखा डीएम ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, एक्सरे कक्ष, ऑपरेशन वार्ड, इंसेफलाइटिस वार्ड, प्रसव कक्ष समेत सभी वार्डो का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सरे टेक्नीशियन को कम से कम 50 एक्सरे प्रतिदिन करने के लिए निर्देश दिया। डीएम ने अस्पताल में मरीजों की भीड़ पर प्रसन्नता जाहिर की। इंसेफेलाइटिस वार्ड का लिया जायजाडीएम ने इंसेफलाइटिस वार्ड मे भर्ती क्षेत्र के ग्राम महराजी निवासी सात वर्षीय विवेक कुमार के परिजनों सहित अन्य मरीजों से भी दवा आदि व्यवस्था के बारे मे पूछताछ की। डॉक्टरों को बाहर से दवा व जांच न लिखने का आदेश दिया। इस अवसर पर अतरिक्त उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।