शौचालय के चक्कर में रुक गई सैलरी
- डीएम की कड़ी कार्रवाई, 38 गांवों के ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोका
GORAKHPUR: डीएम ने जिले के डा। लोहिया समग्र विकास योजना के 38 गांवों के ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोक दिया है। डीएम ओएन सिंह ने ये कार्रवाई लोहिया गांवों में शौचालयों का निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि तक पूरा न किए जाने पर किया है।गौरतलब है कि डॉ। लोहिया समग्र विकास योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता लिस्ट में सबसे ऊपर आती है। लेकिन विभिन्न विभागों के कर्मचारी इसमें भी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के सभी 38 लोहिया गांवों में 7743 शौचालय बनने हैं। डीएम को मिली रिपेार्ट में इन गांवों में 80 परसेंट शौचालय निर्माण का कार्य किया गया है। इन कार्यों को दिसंबर 2015 तक ही पूरा कर लेना था। डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए अग्रिम आदेश तक सभी ग्राम पंचायत सचिवों की सैलरी रोक दी है। उन्होंने अपने आदेश में मार्च के अंत तक कार्य पूरा न होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उधर मंडलीय समीक्षा में बैठक में 11 लोहिया गांवों में सीसी रोड का कार्य पूरा न होने पर जिले के अधिकारियों को फटकार लगाई है।
कैसे मनाएंगे समाजवादी विकास दिवससमाजवादी पार्टी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर 15 और 16 मार्च को पूरे प्रदेश में समाजवादी विकास दिवस मनाने की योजना है। इसके तहत जिला, तहसील और ब्लाक लेवल पर समाजवादी पार्टी की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। जिले में शौचालय निर्माण के लिए सबसे कम लक्ष्य वाले गोला ब्लॉक के गांव अहिरौली प्रथम और बारानगर गांव के लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम कार्य हुआ है।
-सबसे कम लक्ष्य वाले गोला ब्लाक के अहिरौली प्रथम 40, बारानगर 60 गांवों में भी नहीं पूरा हुआ कार्य -सबसे अधिक लक्ष्य वाले खोराबार ब्लाक के रायगंज गांव में 714 के सापेक्ष 250 शौचालय बन पाए। कई प्रधानों को मिला नोटिस लोहिया गांव में शौचालयों का निर्माण न कराने के मामले में प्रशासन ने जिले के कई ग्राम प्रधानों को नोटिस दिया है। इन गांवों में प्रधानी के चुनाव के दौरान इस मद के धन के दुरुपयोग होने की संभावना अधिकारियों ने व्यक्त की थी।