कंपलेनर से किया दुर्व्यवहार तो खैर नहीं
-बांसगांव में तहसील दिवस में डीएम ने दिया निर्देश
-खजनी में बिना प्रॉब्लम सॉल्व लगा दी फाइनल रिपोर्ट GORAKHPUR: शिकायतकर्ताओं से सभी अधिकारी अच्छा व्यवहार करें। उनकी समस्या को समझे और जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दें। अगर कोई भी अधिकारी किसी पीडि़त से दुर्व्यवहार करता है और उसकी शिकायत मिलती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह निर्देश साल ख्0क्भ् के पहले तहसील दिवस पर बांसगांव पहुंचे जिलाधिकारी रंजन कुमार ने दिया। उन्होंने बीडीओ गगहा की मिल रही लगातार शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए यह निर्देश दिया। सभी अधिकारी जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करें। यदि कोई कानूनी कठिनाई आती है तो उसकी भी रिपोर्ट में जिक्र करें। निचले स्तर पर नहीं हो रही कार्रवाईसाल ख्0क्भ् के पहले तहसील दिवस पर बांसगांव पहुंचे जिलाधिकारी रंजन कुमार फरियादियों की भीड़ देख चौंक गए। उन्होंने कहा कि यह भीड़ बता रही है कि निचले स्तर पर समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। अधिकारी पीडि़त की बात नहीं सुन रहे हैं। तभी वे तहसील दिवस में अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं। तहसील दिवस में क्0म् मामले आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस समस्या का निस्तारण हो जाता है, उस अप्लीकेशन पर पीडि़त का हस्ताक्षर ले लें। क्योंकि अक्सर पीडि़त बार-बार विभिन्न स्तर पर शिकायत के लिए चक्कर लगाता रहता है। इस मौके पर एसएसपी दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत समेत सभी विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश ने फरियादियों की समस्या सुनी।
हैंडपंप सही हुआ नहीं, लग गई रिपोर्ट तहसील दिवस में समस्याओं का निपटारा कागजों पर चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब तहसील दिवस में खजनी पहुंचे एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी ने क्भ् मामलों की रीचेकिंग की। जिसमें चार मामलों में पीडि़त असंतुष्ट नजर आया। ऐसे में एडीएम प्रशासन ने दो स्थानों पर पहुंच कर चेक किया तो मामला सही मिला। जेई ने अपनी रिपोर्ट में हैंडपंप सही होने की बात लिखी है। जबकि हकीकत में हैंडपंप सही होना तो दूर जेई जायजा लेने भी नहीं पहुंचा। ऐसे में एडीएम प्रशासन ने जेई से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं सहजनवां, कैंपियरगंज, गोला और चौरीचौरा में लगे तहसील दिवस में जनसमस्याएं सुनी गई।