क्लास में गढ्डा देख भड़के डीएम
GORAKHPUR: चरगांवा विकास खंड के गांव जंगल धूषण के आंगनबाड़ी केंद्र, जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम रंजन कुमार ने फ्राइडे को निरीक्षण किया। जूनियर हाईस्कूल की एक क्लास में पहुंचे डीएम ने बच्चों से मैथ्स के सवाल पूछे। क्लास में गढ्डे देख वे भड़क उठे। उन्होंने तुरंत प्रिंसिपल को मरम्मत कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय रेतवहिया में बच्चों से पूछे गए सवाल का सही जवाब न देने पर उन्होंने प्रिंसिपल और टीचर को जमकर फटकार लगाई। कहा कि अगर पढ़ाई सही से न हुई तो खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्टूडेंट्स को टीचर बना कर पढ़ाया भी और उनके पढ़े हुए कोर्स के बारे में क्वेश्चन भी पूछे। इंस्पेक्शन करने के दौरान कुछ महिलाओं ने डीएम से अवैध शराब के निर्माण की जानकारी दी। यह जानकर डीएम रंजन कुमार ने तीन दिन के अंदर अवैध शराब बनाने वाले स्थान को नष्ट करने का आश्वासन दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने कहा कि कुपोषित बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेज से एक टीम भेजी जाएगी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।