अब मोबाइल बंद किया तो खैर नहीं

-डीएम ने दिया सभी अधिकारियों को निर्देश

-होली को देखते हुए की जा रही तैयारी

GORAKHPUR:

अब अगर सरकारी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला तो खैर नहीं। पब्लिक की प्रॉब्लम और होली को देखते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने यह नया निर्देश दिया है। इस निर्देश के तहत सभी विभाग के अधिकारी अपना सरकारी नंबर हमेशा ऑन रखेंगे। साथ ही अगर उन्हें आउट ऑफ स्टेशन जाना है तो इसकी परमीशन जिलाधिकारी से लेनी पड़ेगी। वरना ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम ऑफिस में रहेगी सबकी जानकारी

पब्लिक की परेशानी को खत्म करने के लिए डीएम के उठाए गए इस कदम का एक बड़ा मकसद होली को शांतिपूर्ण ढंग से कराना भी है। सभी अधिकारी अगर नंबर ऑन रखेंगे तो शहर के हर इलाके की घटना के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। साथ ही मामले को कंट्रोल करना आसान होगा। वहीं जरूरत पड़ने पर इन अधिकारियों की तुरंत ड्यूटी भी लगाई जा सकेगी। इसे प्रभावी करने के लिए डीएम ने सभी विभाग के विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि ख्ब् फरवरी तक वे अपना और अपने मातहतों का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर समेत तैनाती स्थल लिख कर एडीएम सिटी ऑफिस में उपलब्ध करा दें। समय से पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी सरकारी अधिकारियों के मोबाइल नंबर चालू रहेंगे, इसकी हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण में दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

Posted By: Inextlive