- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, चरगांवा और खोराबार पीएचसी का किया निरीक्षण

- सर्जरी के लिए भर्ती मरीज के तीमारदारों ने की डीएम से शिकायत

GORAKHPUR : एक शिकायत पर जांच करने निकले डीएम ने जब सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो कई सच सामने आ गए। बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे डीएम से भर्ती मरीज के परिजनों ने पैसा मांगने की शिकायत की। चरगांवा और खोराबार पीएचसी पर भी पहुंच कर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से जवाब तलब किया।

बाहर से दवा मिलने की थी शिकायत

मंडे शाम साढ़े पांच बजे जिलाधिकारी रंजन कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। पीके मिश्रा अचानक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी का जायजा लेने के बाद अफसरों का काफिला वार्ड में पहुंचा। अफसरों ने हर बेड पर जाकर जांच पड़ताल की। भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल में दवा मिलने, चिकित्सकों के राउंड पर आने के संबंध में जानकारी की। इसके अलावा मरीजों के पास रखी दवाओं की भी जांच की। दो मरीजों के पास से बाहर की दवा भी डीएम को मिली। इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर ख्क् पर भर्ती उरूवा की मोनाकी देवी के परिजनों ने दवाएं बाहर से लाने की बात कहीं। इसी तरह बेड नंबर ख्क् पर भर्ती पुनीता की मां शोभा देवी ने भी बाहर से दवा खरीदने की शिकायत की।

डीएम से की पैसा मांगने की शिकायत

डीएम रंजन कुमार और अफसरों का काफिला इसके बाद सर्जरी वार्ड में पहुंचा। वार्ड में भर्ती बेलघाट के रियाज अहमद के परिवार के लोगों ने डीएम को बताया कि कूल्हे की हड्डी टूटने के चलते रियाज का इलाज डॉ। एनपी गुप्ता के अंडर में चल रहा है। ट्यूज्डे को आपरेशन होना था। इसके लिए एक महिला कर्मचारी ने उनसे पांच हजार रुपए की डिमांड की थी। पैसा न देने पर आपरेशन टल गया और अब थर्सडे को आपरेशन की डेट दी गई है।

चरगांवा में नहीं मिली एंटी रैबीज वैक्सीन

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद डीएम ने चरगांवा और खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिली। डीएम के पूछे जाने पर सीएमओ डॉ। पीके मिश्रा ने स्पष्टीकरण दिया कि डिमांड न होने के चलते ही एंटी रैबीज वैक्सीन पीएचसी पर नहीं है। डीएम ने बाहर से दवा लिखने जाने के मामले की जांच कराने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive