-छुट्टी के बावजूद खुले थे स्कूल

-शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसरों की टीम ने छापा मार कराया स्कूल बंद

GORAKHPUR: सीएम के आदेश के बाद वेंस्डे को डीएम का जमकर डंडा चला। जो स्कूल खुले थे, उन्हें शिक्षा विभाग के साथ प्रशासनिक अफसरों की टीम ने जाकर बंद कराया। इसको लेकर एक स्कूल में मैनेजमेंट और अधिकारियों के बीच झड़प भी हुई। सीएम के आदेश का उल्लंघन कर रहे ऐसे स्कूल के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

कौन रोकेगा हमें

स्कूल की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका नजारा वेंस्डे को देखने को मिला। जब सीएम के छुट्टी के निर्देश के बावजूद सिटी के कई स्कूल खुले रहे। यह जानकारी मिलते ही डीएम रंजन कुमार के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सतीश पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य, एडीआईओएस आरबीएस चौहान की टीम ने विभिन्न स्कूल में छापा मारा। डीआईओएस एएन मौर्य ने पादरी बाजार में छापा मारा और खुले हुए स्कूल को बंद कराया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सतीश पाल और एडीआईओएस आरबीएस चौहान ने सिविल लाइंस स्थित एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी और द पिलर्स पब्लिक स्कूल में छापा मारा। एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी का टूर जा रहा था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत स्कूल बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद डायरेक्टर ने स्कूल बंद कराने के साथ बस से निकल चुके स्टूडेंट्स को वापस बुलाया गया। इस दौरान कई पैरेंट्स ने हंगामा भी किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट और एडीआईओएस द पिलर्स पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां क्रिसमस का प्रोग्राम चल रहा था। अधिकारियों की टीम पहुंचने के बावजूद स्कूल के गार्ड ने गेट नहीं खोला। झड़प के बाद गेट खुला तो अधिकारियों की टीम ने प्रोग्राम बंद करा कर छुट्टी करने का निर्देश दिया। मगर इस आदेश को मानने के बजाए स्कूल के टीचर और डायरेक्टर अधिकारियों से ही उलझ गए। स्कूल से जुड़े लोगों ने साफ कह दिया कि हम प्रोग्राम बंद नहीं करेंगे, जो कार्रवाई करनी है, कर लो। यह सुन सभी अधिकारी स्कूल से वापस निकल आए। एडीआईओएस आरबीएस चौहान ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी डीएम और डीआईओएस को दे गई है।

वर्जन-

चीफ मिनिस्टर के आदेश के बावजूद कुछ स्कूल खुले होने की सूचना मिली थी। डीएम के निर्देश पर सीएम के आदेश का पालन कराने के लिए टीम सिटी के विभिन्न स्कूल गई थी। एचपी और पिलर्स स्कूल को नोटिस भेजा गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एएन मौर्य, डीआईओएस

Posted By: Inextlive