डीएम को अध्यक्ष बना ठगा महिलाओं को
-जॉब, सिलाई मशीन देने के नाम पर 58,500 की ठगी
-पुलिस ने भगाया, कोर्ट ने दिया रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश GORAKHPUR: जॉब और सिलाई मशीन देने का झांसा देकर एक प्राइवेट संस्था ने महिलाओं से हजारों रुपए की ठगी कर ली। सरकारी बताने के साथ जिलाधिकारी को अध्यक्ष बता कर संस्था ने ब्भ् से अधिक महिलाओं से करीब भ्8,भ्00 रुपए की ठगी कर भाग निकली। पीडि़त महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मगर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए पीडि़त को भगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने गुलरिहा थाने को एफआईआर दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले से पूरी तरह अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मैं किसी एनजीओ का मेंबर नहीं हूं। सिलाई मशीन देने के नाम पर ठगीएडवोकेट बीडी सिंह और सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराइच थानाक्षेत्र के नियामतपुर की रहने वाली संगम गौड़ ने कोर्ट में उज्जवल भविष्य सेवा संस्थान के गौतम कुमार प्रजापति के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि गौतम ने इस संस्था के जरिए पूरे इलाके में महिलाओं को जॉब देने का झांसा दिया। उसने बताया कि संस्था का संचालन सरकार कर रही है। इसके अध्यक्ष भी गोरखपुर जिलाधिकारी है। ये संस्था महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए वर्क कर रही है। संस्था में कई जॉब भी हैं। इसके लिए पहले ट्रेनिंग लेनी होगी। ट्रेनिंग के लिए क्000 रुपए देना होगा। मगर ट्रेनिंग कराने के बाद संस्था ने सेलरी नहीं दी। वहीं कई एरिया की महिलाओं को सिलाई मशीन देने के नाम पर प्रत्येक से क्फ्00 रुपए लिए और रजिस्ट्रेशन किया। मगर बाद में किसी भी महिला को सिलाई मशीन नहीं दिया और फरार हो गया। कई पीडि़त महिलाओं ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद संगम ने पूरे मामले से एसएसपी को अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। इसके बावजूद भी कोई एक्शन नहीं हुआ।
संगम की याचिका को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने गुलरिहा थाने को संस्था और गौतम कुमार प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। सौरभ श्रीवास्तव, एडवोकेट