रेलवे पैसेंजर्स को देगा एक साथ तीन दीवाली गिफ्ट्स
- नए ओवरब्रीज, एस्केलेटर और इलेक्ट्रिक ट्रेन की होगी एक साथ शुरुआत
- काम पूरा, चुनाव खत्म होने का इंतजार GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स के लिए एक खुशखबरी की खबर है। दीवाली के अवसर पर गोरखपुराइट्स पर सौगातों की बरसात होगी। उन्हें एक नहीं बल्कि तीन-तीन दीवाली गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। दीवाली से पहले ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी पैसेंजर्स को कई नई सुविधाएं मिल जाएंगी। अब रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी पैसेंजर्स को प्लेटफॉर्म नंबर 3,4,5 और 6 पर जाने के लिए सीढि़यां चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह एस्केलेटर की मदद से उन प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। वहीं इलेक्ट्रिक ट्रेन और एफओबी की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। पहले हफ्ते में सकता है इनॉगरेशनइतना ही नहीं आगामी नवंबर माह में इसकी डेट भी तय हो चुकी है। सोर्सेज की मानें तो चुनाव समपन्न होते ही इन सभी की शुरुआत हो जाएगी। कुछ रूट्स पर इलेक्ट्रिक ट्रेन भी शुरू हो जाने से पैसेंजर्स को काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने निर्देश भी दे दिया है। एस्केलेटर का सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गो और हैंडीकैप्ड पैसेंजर्स को मिलेगा। उन्हें सीढि़यां चढ़ने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। 146 करोड़ रुपए की लगात से तैयार एस्केलेटर उनका इंतजार करेगा।
गुड्स ट्रेन से होगा इनॉगेरशन
रेल प्रशासन के अधिकारी सूत्रों के मुताबिक इनॉगरेशन के दिन पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन गोरखपुर-भटनी रूट पर चलाई जाएगी। इसके लिए तैयारी भी पूरी की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं बाद में पहली पैसेंजर ट्रेन मौर्या एक्सप्रेस दौड़ लगाएगी। इसका सीआरएस जाचं भी की जा चुकी है। सोर्सेज की मानें तो इसका काम पूरा हो चुका है, लेकिन चुनाव की वजह से इसके इनॉगरेशन में देर हो रही है। सभी काम पूरे हो चुके हैं। इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरु करने के लिए सीआरएस रिपोर्ट भी जा चुकी है। अभी इनॉगरेशन की डेट तय नहीं है। डेट तय होते ही एक ही साथ इन तीनों सुविधाओं को शुरु कर दिया जाएगा। संजय यादव, सीपीआरओ