- समेकित शिक्षा प्रोग्राम के तहत 206 दिव्यांगों को दिए गए जरूरी सामान

GORAKHPUR: समेकित शिक्षा प्रोग्राम के तहत बुधवार को बीआरसी कौड़ीराम कैंपस में 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को फ्री ऑफ कॉस्ट उनके लिए जरूरी उपकरण डिस्ट्रिब्यूट किए गए। इस दौरान 206 दिव्यांगों को सामान मिले, तो उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट जिला विकास अधिकारी डॉ। बब्बन उपाध्याय ने अपने हाथों से सामान डिस्ट्रिब्यूट किए। प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथि, एसएसए जिला कोऑर्डिनेटर विवेक जायसवाल, एएओ एसके श्रीवास्तव, जनार्दन यादव, मुसाफिर सिंह पटेल ने मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर एबीआरसी चन्द्रकान्ति गुप्ता, विनय मिश्रा, शम्भू पासवान, विशेष शिक्षक राजकुमार, राकेश कुमार, भीम सागर, मुकेश समेत बेसिक शिक्षा विभाग और एलिमको कानपुर के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इतने उपकरण हुए वितरित

ट्राई सायकिल - 41

व्हील चेयर - 51

बैसाखी - 12

ब्रेल केन - 4

ब्रेल किट - 12

रोलेटर - 3

एमआर किट - 28

स्मार्ट केन - 9

डेजीप्लेयर - 6

कैलिपर - 11

सुनने वाली मशीन - 114

इन ब्लॉक के दिव्यांगों को मिले उपकरण -कौड़ीराम, गोला, गगहा, बांसगांव, उरुआ, बेलघाट, खजनी, बड़हलगंज, सहजनवा, पाली, पिपरौली।

गुरुवार को चरगांवा में बटेगा उपकरण

एसएसए के तहत गुरुवार को बीआरसी चरगांवा में उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। अक्टूबर माह में मापन करा चुके दिव्यांग अलिमको से मिले पीली पर्ची के साथ समय से पहुंचे।

Posted By: Inextlive