जिला महिला अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टेशनों पर इंडक्शन चूल्हा लगा दिया गया है. ताकि किसी वार्ड में भर्ती मरीजों या उनके अटेडेंट को दूध या पानी गरम करने के लिए बाहर न जाना पड़े.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए नौ चूल्हे मंगाए गए हैं। अब अटेडेंट इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। लगानी पड़ती थी लाइन
अभी तक मरीजों या अटेडेंट को दूध या पानी गरम करने के लिए अस्पताल के बाहर चाय की दुकान पर जाना पड़ता था। वहां लाइन लगानी पड़ती थी। जब दुकानदार की भट्ठी या गैस चूल्हा खाली होता था, तब अटेडेंट पानी या दूध गरम कर पाते थे। अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या का हल निकाल दिया है। रोगी कल्याण समिति के अनुमोदन से यूजर चार्ज के रूप में होने वाली आय से नौ इंडक्शन चूल्हा खरीदा गया है, जिसे नौ नर्सिंग स्टेशनों पर लगा दिया गया है। एसआईसी डॉ। जय कुमार ने बताया कि यदि मरीज का खाना ठंडा हो गया है और गर्म करना चाहता है तो यह सुविधा उसके पास के नर्सिंग स्टेशन पर मिल जाएगी। साथ ही दूध व पानी गरम करने की भी सुविधा भी अब मिल गई है।

Posted By: Inextlive