GORAKHPUR: जिला अस्पताल में काफी दिनों से बेकार पड़ी सी आर्म मशीन की वजह से हड्डी रोग से पीडि़त मरीजों के ऑपरेशन में दिक्कत होती थी। साथ ही ऑपरेशन में बड़ा चीरा लगने की वजह से पेशेंटस को वार्ड में कई दिनों तक भर्ती होना पड़ता था। अब इससे उन्हें निजात मिल जाएगी। शासन स्तर पर जिला अस्पताल को नयी सी आर्म मशीन मिल गई है, जिसे कुछ दिनों में आर्थो ओटी में स्टाल कर दिया जाएगा।

एसआईसी डा.एचआर यादव ने बताया कि लगभग दस लाख की लागत से शासन ने सी आर्म मशीन भेज दिया है। काफी दिनों से पुरानी मशीन खराब पड़ी थी। इस कारण मरीजों के ऑपरेशन में भी दिक्कत होती थी। मरीज को ऑपरेशन के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था। इसके आने से मरीजों को फायदा होगा। इस मशीन से हड्डी का ऑपरेशन छोटे चिरे से ही हो जाता है। डॉक्टर्स को भी ऑपरेशन में सहूलियत होती है। जल्द ही मशीन स्टार्ट कर दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive