घंटों रही गुल जिला अस्पताल की बत्ती
- विभिन्न वार्डों में उबलते रहे पशेंट
- भीषण गर्मी से परेशान तीमारदार और पेशेंट रहे बेहाल - आर्थो ओटी में फिर नहीं हुआ ऑपरेशन GORAKHPUR: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ट्यूज्डे की दोपहर अचानक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। जनरेटर पहले से ही खराब था। आपूर्ति ठप होने से विभिन्न वाडरें में एडमिट पेशेंट और तीमारदार गर्मी से उबलने लगे .वहीं ओपीडी में पेशेंट और एंप्लाइस की भी हालत खराब थी। एसआईसी दफ्तर का भी हाल बुरा था। सभी पसीने से लथपथ थे। इससे राहत के लिए सभी इमरजेंसी के बाहर पहुंच गए। उधर आर्थो ओटी में एक भी ऑपरेशन नहीं किए गए। जिससे पेशेंट को परेशानियों का सामना करना पड़ा।चौबीस घंटे की बिजली सप्लाई होने के बावजूद भी जिला अस्पताल में आये दिन बिजली कटौती और फाल्ट की प्राब्लम ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिजली जाने के बाद आनन- फानन में तत्काल मैकेनिक बुलवाकर उसे ठीक कराने का प्रयास किया गया लेकिन चालू होने के बाद जनरेटर बैठ जा रहा था। बत्ती गुल होने से ओपीडी, इमरजेंसी, आर्थो फिमेल, आर्थो वार्ड, मेल सर्जरी, फिमेल सर्जरी, चिल्ड्रेन वार्ड समेत अन्य वार्ड में पेशेंट उमस भरी गर्मी से बिलबिलाते रहे।
हाथ के पंखे रहा सहाराउमस भरी गर्मी से पेशेंट को राहत दिलाने के लिए एक मात्र सहारा हाथ का पंखा रहा। अधिकांश पेशेंट तो गर्मी और पसीने से उब कर पेड़ की छाव में बैठे थे।
ऑपरेशन का करते रहे इंतजार हड्डी ऑपरेशन थियेटर में ट्यूज्डे को डॉ। एनपी गुप्ता ड्यूटी पर थे लेकिन उनके द्वारा एक भी ऑपरेशन नहीं किए गए। जिससे ऑपरेशन के लिए दूर दराज से आये मरीजों को घर लौटना पड़ा। बताया जा रहा है एसी नहीं चलने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई । बिजली केबिल में फाल्ट आ गया था। आपूर्ति बहाल करने के लिए जेई से बात की गई है। वहीं अस्पताल के जनसेट में मामूली दिक्कत आ गई थी। जिससे ठीक करा लिया गया है। अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। डॉ। एचआर यादव, एसआईसी