- गोलघर में दुकान को लेकर चल रहा विवाद

- ट्यूज्डे मार्निग विवाद में पुलिस ने किया चालान

GORAKHPUR: गोलघर में स्थित दुकान को लेकर दो लोग आपस में भिड़ गए। ट्यूज्डे मार्निग करीब पौने क्0 बजे हंगामा होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कैंट पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया। शांति भंग की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुकान पर ताला लगा दिया। विवाद के निपटारे तक पुलिस ने दोनों पक्षों को मोहलत दी है।

दुकान खाली कराने का विवाद

गोलघर में त्रयंबक इंटरनेशनल प्राइवेट कंपनी के नाम से शॉप है। इस शॉप के ऑनर का दावा करने वाले बैंक रोड निवासी विजय कुमार का कहना है कि उन्होंने जीवनराम से यह दुकान खरीदी है। इस दुकान में वर्ष ख्00ब् से रवि कुमार किरायेदार हैं। हम यहां दूसरा बिजनेस करेंगे इसलिए दुकान खाली कराना चाहते हैं। इसको लेकर तीन दिनों में कई बार बातचीत भी हुई है।

दोनों पक्षों ने लगाया ताला, बिगड़ी बात

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष ट्यूज्डे को आमने सामने आ गए। ट्यूज्डे मार्निग करीब पौने नौ बजे दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों ने दुकान पर ताला लगा दिया। कहासुनी होने पर मामला बिगड़ने लगा। अफरातफरी होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो रवि और विजय को हिरासत में लेकर थाने चली गई। पुलिस ने दुकान में अपना ताला लगा दिया। पुलिस ने हिदायत दी कि बिना निस्तारण के किसी ने ताला खोला तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं रवि का कहना है कि उन्हें दुकान खाली करने के लिए कोई नोटिस नहीं दी गई है।

हमने दुकान खरीद लिया है। इसमें दूसरा बिजनेस करना चाहते हैं। खाली करने को कहा तो किरायेदार लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए।

विजय कुमार, शॉप ऑनर

हमें दुकान खाली करने के लिए कोई नोटिस नहीं दी गई। तीन दिन पहले हमसे भ्0 हजार रुपए भी लिए गए। इसके बाद भी जबरन ताला बंद कर दिया।

रवि कुमार, किरायेदार

मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद चल रहा है। ट्यूज्डे को दोनों पक्षों के क्0-क्0 लोग इकट्ठा हो गए। दोनों ने अपना-अपना ताला बंद कर दिया। सूचना पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मामले की पूरी रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई है। बिना अनुमति के कोई पक्ष ताला नहीं खोल सकेगा।

श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर कैंट

Posted By: Inextlive