-स्टेट टूर्नामेंट में उठी विवाद की आवाज

-स्टेट कॉम्प्टीशन में नोएडा डिस्ट्रिक्ट की टीम पहुंची पार्टिसिपेट करने

-लखनऊ की परमीशन पर खेल रही नोएडा की टीम

GORAKHPUR: स्टेट लेवल टूर्नामेंट विवादों में घिर गया है। इसकी आंच सभी मंडलों में पहुंचने के साथ हेडक्वार्टर लखनऊ तक पहुंच गई है। रीजनल स्टेडियम में स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें नियमानुसार क्8 मंडल की टीमों का पार्टिसिपेट करना था। टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट तो क्8 टीम ने किया है, मगर एक मंडल से दो टीम आई है। एक टीम मेरठ मंडल के नाम पर खेल रही है तो दूसरी टीम नोएडा डिस्ट्रिक्ट के नाम पर। इसको लेकर टूर्नामेंट के दूसरे दिन से ही विवाद शुरू हो गया था। सभी टीमों को नोएडा के खेलने पर आपत्ति थी।

स्पेशल परमीशन से खेला नोएडा

गोरखपुर के रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में क्ब् से ख्क् फरवरी के बीच स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन उप्र फुटबाल संघ और खेल निदेशालय उप्र करवा रहा है। टूर्नामेंट में क्8 मंडल की टीम को पार्टिसिपेट करना था। क्7 मंडल की टीम क्ब् फरवरी तक गोरखपुर पहुंच गई थी, मगर चित्रकूट मंडल की टीम नहीं आई। जबकि टूर्नामेंट के लिए बनी टाईशीट क्8 टीम के मुताबिक थी। ऐसे में खेल निदेशालय की स्पेशल परमीशन पर चित्रकूट मंडल के स्थान पर नोएडा की टीम को पार्टिसिपेट करने की इजाजत दी गई, लेकिन इसकी जानकारी न तो आयोजक रीजनल स्पो‌र्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह को थी और न ही टूर्नामेंट के आब्जर्वर और रेफरी को। साथ ही पार्टिसिपेट करने आई अन्य क्7 टीम को भी इसकी जानकारी नहीं थी। इससे क्भ् फरवरी से ही विरोध चालू हो गया। मामला लखनऊ पहुंच गया। हालांकि लखनऊ से जानकारी के बाद पूरा विवाद खत्म हो गया।

वर्जन-

विवाद की जानकारी मिली थी। स्टेट टूर्नामेंट में क्8 मंडल की टीम को पार्टिसिपेट करना था। चित्रकूट मंडल की टीम पार्टिसिपेट करने नहीं आई। इससे नोएडा की टीम को स्पेशल परमीशन दी गई है। इस टीम को सरकारी सुविधा नहीं दी गई है।

डॉ। आरपी सिंह, डायरेक्टर खेल निदेशालय

Posted By: Inextlive