- दिल्ली, वाराणसी की तर्ज पर गोरखपुर में भी लगा मल्टी कलर डिस्प्ले बोर्ड

GORAKHPUR : गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सेकेंड क्लास गेट पर वेंस्डे से नया मल्टी कलर डिस्प्ले बोर्ड वर्क करने लगा। अब गोरखपुर स्टेशन से गुजरने वाले पैसेंजर्स को अपना ट्रेन स्टेटस जानने के लिए आंखें नहीं खराब करनी पड़ेंगी। उन्हें दूर खड़ा होकर ही अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस दिखाई देगा। दिल्ली, वाराणसी लखनऊ की तर्ज पर गोरखपुर रेलवे प्लेटफॉर्म वन पर मल्टी कलर डिस्प्ले बोर्ड इंस्टॉल किया गया है। पुराने यूटीएस विंडो के पास लगाए गए इस डिस्प्ले बोर्ड में क्0 ट्रेंस का स्टेटस एक साथ दिखाई देगा। इसके साथ ही इसमें आने वाली ट्रेंस का स्टेटस अलग कलर में जबकि जाने वाली ट्रेंस का स्टेटस दूसरे कलर में दिखाई देगा। वहीं निरस्त ट्रेंस के स्टेटस भी अलग शो करेंगे।

Posted By: Inextlive