गोला और खजनी में बन गई आपदा समिति
गोला और खजनी में बन गई आपदा समिति
बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए करीब 122 गांवों में ट्रेनिंग कराने के बाद ग्राम आपदा प्रबंध समिति बनाने का निर्देश दिया था। आपदा प्रबंधन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौतम गुप्ता ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद गोला तहसील के बरडीहा, नेतवार पट्टी, बगहां, पटना, मुजौना, डेरवां रामनगर डुमरी, सीधेगौर, मोहन पौहरिया, सूबेदार नगर और खजनी तहसील के रापतपुर, सिशवां बाबू, नरगडा जंगा सिंह, बेईली, सिघौरा, सिगिनिया शाहपुर, बेलाव खुर्द शाहपुर, गायघाट, राईपुर गांव में प्रबंध समिति बन गई है। जो बाढ़ या अन्य आपदा से निपटने में पूरी मदद करेगी।