-एनडीआरएफ ने की आपदा से बचाव की ट्रेनिंग

GORAKHPUR: गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर पटना की 9 वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा कार्यालय के सभागार में आपदा प्रबंध प्राधिकरण के निर्देश पर स्थानीय संस्था पहला कदम की हेल्प से ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें ख्8 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग लेने वालों में लड़कों के साथ लड़कियां भी शामिल थी। कार्यक्रम में अग्नि सुरक्षा, बाढ़, भूकंप से संबंधित मामलों में विशेष ट्रेनिंग दी गई। साथ ही प्राथमिक उपचार, राहत एवं बचाव के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन थर्सडे को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें घरेलू उपकरणों के माध्यम से जीवन रक्षक जैकेट तैयार और उसे यूज करने का तरीका, विभिन्न आपदा में क्या करें, क्या न करें के बारे में ट्रेनी ने रिहर्सल किया। इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौतम गुप्ता, एनडीआरएफ के संतोष, नीरज मिश्रा, शांतनु सिंह, मनोज कुमार जायसवाल, गजेंद्र सिंह, पवन शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive