- डीआईजी के निलंबन से गर्म हुआ माहौल

- तहसीलदार के पास पेंडिंग पड़ा है भूमि का प्रपोजल

GORAKHPUR: कैंट एरिया के दाउदपुर स्थित होमगा‌र्ड्स का दफ्तर अचानक सुर्खियों में आ गया है। कांग्रेसी नेता, एडवोकेट रहे अवध बिहारी सिंह ने किराये पर होमगा‌र्ड्स विभाग को मकान दिया था। मकान खाली कराने के लिए फैमिली की दरख्वास्त दबती रही। मामले में लापरवाही के आरोप पर डीआईजी होमगा‌र्ड्स एके शुक्ला संस्पेंड हो गए। डीआईजी की जगह नये अफसर ने फ्राइडे को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी रिपोर्ट पेंडिंग होगी, उसे जल्द से जल्द गवर्नमेंट को भेज दी जाएगी।

क्फ् हजार रुपए के किराये पर मकान

गगहा एरिया के मझगांवा निवासी एडवोकेट अवध बिहारी सिंह कांग्रेस से जुड़े रहे। उनकी पत्‍‌नी शांति सिंह, पांच बेटे दिनेश सिंह, राकेश सिंह, शिवाजी सिंह, रमेश और संजय सिंह मकान में रहते थे। अवध बिहारी सिंह ने होमगा‌र्ड्स विभाग को किराये पर मकान दे दिया। ग्राउंड फ्लोर पर जिला होमगार्ड्स और फ‌र्स्ट फ्लोर पर मंडलीय ऑफिस है। दूसरी मंजिल पर फैमिली के लोग रहते हैं। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि मकान का किराया क्फ् हजार रुपए मासिक है।

नहीं रहना चाहते कर्मचारी

अवध बिहारी सिंह के निधन के बाद उनकी पत्‍‌नी शांति सिंह मकान की देखभाल करने लगीं। शांति के बेटे शिवाजी सिंह का करीब ख्0 साल पहले एक्सीडेंट हो गया। इससे उनकी हालत गंभीर हो गई। शांति के बुजुर्ग होने और बेटे शिवाजी की डिसएबिलटी से फैमिली मकान को खाली कराने के प्रयास में जुट गई, क्योंकि ऊपर रहने से लोगों के आने-जाने में काफी प्रॉब्लम होती थी। डीआईजी पर कार्रवाई के बाद मकान खाली कराने की उम्मीद जगी है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि मकान खाली हो जाए तो अच्छा रहेगा। टॉयलेट, पीने के पानी और पार्किंग की बहुत असुविधा होती है।

जमीन तलाश रहा विभाग

होमगा‌र्ड्स का आफिस बनाने के लिए जमीन की तलाश चल रही है। विभागीय लोगों ने बताया कि दो बार लोकेशन ट्रेस की गई। फलमंडी और पादरी बाजार में जमीन देखा गया। जीडीए के मास्टर प्लान में शामिल होने से प्लान फाइनल नहीं हो सका। ऑफिस बनाने के लिए आठ हजार स्कवायर फीट जमीन की जरूरत है। इसके लिए प्रपोजल भी भेजा जा चुका है। तहसीलदार तक फाइल पहुंच गई। पूर्व डीएम रवि कुमार एनजी ने इसकी पहल की थी। नवागत मंडलीय कमांडेंट एसके सिंह ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि समस्या का समाधान जल्द हो जाए।

कार्यभार किया ग्रहण

मकान खाली कराने के विवाद में संस्पेंड डीआईजी की जगह नये मंडलीय कमांडेंट ने कार्यभार ग्रहण किया। क्988 बैच के पीसीएस संतोष कुमार सिंह फ्राइडे को पहुंचे। लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी में इसके पहले विभिन्न पदों पर तैनात रहे। फैजाबाद के डिवीजन कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही उनको गोरखपुर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसके सिंह ने कहा कि गोरखपुर में होमगार्ड की भर्ती को पारदर्शी बनाया जाएगा। होमगा‌र्ड्स का एक दिन का मानदेय तीन सौ रुपए करने की कोशिश चल रही है।

मकान के मामले में सारी रिपोर्ट भेज दी गई थी। हमारे स्तर से कुछ भी पेंडिंग नहीं है। शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अमित कुमार, जिला कमांडेंट

Posted By: Inextlive