GORAKHPUR : मंडलीय कारागार गोरखपुर में बरामद हुई प्रतिबंधित चीजें अफसरों के गले की फांस बनेंगी। जिला पुलिस-प्रशासन की तरफ से इसकी रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा रही है। इसके साथ डीआईजी जेल भी मामले की जांच पड़ताल करेंगे। ट्यूज्डे को बेहद ही गोपनीय तरीके से डीएम और एसएसपी ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अन्य अफसर भी मौजूद रहे। अचानक हुई कार्रवाई में जेल के भीतर से मोबाइल, लाइटर, चाकू, चार्जर, बैट्री, शराब की बोतल सहित अन्य सामान मिला था। एक टेलीफोन डायरी भी मिली। बताया जाता है कि एसएसपी ने जेल में मोबाइल के यूज करने, रंगदारी मांगने की शिकायत की, लेकिन अफसरों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। सीनियर अफसर जेल में ऐसी हरकतों से इंकार करते रहे। लेकिन पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से जेल में मोबाइल बजने की पुष्टि हो गई।

Posted By: Inextlive