-महंगाई से परेशान थे खिलाड़ी, स्पो‌र्ट्स कॉलेज के खिलाडि़यों की बढ़ाई गई डाइट

GORAKHPUR: किसी मेडल के लिए जितनी अधिक जरूरत खिलाड़ी की प्रैक्टिस, कोचिंग और टैलेंट की होती है, उतनी ही अधिक डाइट की भी। क्योंकि सही डाइट के बिना नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतना तो दूर वहां तक पहुंचना भी मुश्किल होता है। बढ़ती महंगाई का इफेक्ट खिलाडि़यों की परफॉर्मेस पर भी पड़ रहा था। क्योंकि एक खिलाड़ी की डाइट निर्धारित बजट में आना मुश्किल पड़ रही थी। मगर अब फिर खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीत सकेंगे। उनके इस परफॉर्मेस पर डाइट रोड़ा नहीं बनेगी। स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट ने खिलाडि़यों की डाइट दोगुनी कर दी है।

अब ख्00 रुपए होगी डाइट

नेशनल और इंटरनेशनल पर मेडल आए, इसके लिए यूपी गवर्नमेंट भी लगातार प्रयास कर खिलाड़ी तैयार करती है। विभिन्न गेम में खिलाडि़यों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश में तीन स्पो‌र्ट्स कॉलेज गोरखपुर, लखनऊ और सैफई में है। जबकि क्7 स्पो‌र्ट्स हॉस्टल सहारनपुर, मेरठ, रामपुर, बरेली, लखनऊ, फैजाबाद, अमेठी, गोरखपुर, वाराणसी, सोनभद्र, इलाहाबाद, फतेहपुर, कानपुर, सैफई, चित्रकूट, झांसी और आगरा में है। उत्तर प्रदेश के अनु सचिव अनिल कुमार ने खेल विभाग के डायरेक्टर को निर्देश देते हुए कहा है कि डाइट क्00 रुपए बढ़ा दी गई है। मतलब स्पो‌र्ट्स हॉस्टल के खिलाडि़यों की डाइट अब ख्भ्0 रुपए होगी। पहले इन खिलाडि़यों की डाइट क्भ्0 रुपए थी। वहीं स्पो‌र्ट्स कॉलेज की डाइट अब ख्00 रुपए होगी। जबकि लास्ट इयर इन खिलाडि़यों को क्00 रुपए की डाइट मिलती थी।

वर्जन-

खिलाडि़यों के परफॉर्मेस पर कोई इफेक्ट न पड़े, इसलिए डाइट का बजट बढ़ाया गया है। अब खिलाडि़यों की डाइट क्00 रुपए बढ़ाई गई है। मतलब स्पो‌र्ट्स कॉलेज में खिलाड़ी की डाइट ख्00 रुपए और स्पो‌र्ट्स हॉस्टल में डाइट ख्भ्0 रुपए होगी।

डॉ। आरपी सिंह, डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive