- मालगाड़ी से बह गया हजारों लीटर डीजल, भरने को मची लूट

GORAKHPUR : करनैलगंज से हाई स्पीड डीजल लेकर बैतालपुर जा रही मालगाड़ी के चार वैगन में लीकेज के चलते रेलवे का हजारों लीटर डीजल बर्बाद हो गया। घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। डीजल बहता देख लोगों में उसे भरने की होड़ मच गई। मालगाड़ी किसी तरह गोरखपुर पहुंची, तब जाकर लीकेज पर काबू किया जा सका।

डोमिनगढ़ स्टेशन पहुंचते ही शुरू हो गई लूटपाट

एक मालगाड़ी करनैलगंज से डीजल लेकर बैतालपुर के लिए जा रही थी। गोंडा और गोरखपुर के बीच चार वैगन (9म्म्8फ्म्डब्लू आर, 907077डब्लू और 0ख्म्भ्8ब् डब्लूआर और 9क्ब्फ्ख्एनएस) के मेन पाइप से डीजल पहले तो धीरे-धीरे रिसना शुरू हुआ, लेकिन एक बार गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी तो बहाव भी तेज हो गया। डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने डीजल बहता देख लूटपाट शुरू कर दी। इस चक्कर में उनके बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई। गोरखपुर आरपीएफ पोस्ट की जिम्मेदारी सहजनवां स्टेशन तक की है। इस बीच रेलवे प्रापर्टी से जुड़े किसी भी मामले की छानबीन करने की जिम्मेदारी आरपीएफ की होती है, लेकिन सहजनवां से डोमिनगढ़ के बीच आरपीएफ के किसी भी जवान ने इस मामले में सक्रियता नहीं दिखाई।

मेन पाइप को खोलने का किया गया था प्रयास

रेलवे अधिकारियों की मानें तो जिन चार वैगन से तेल का बहाव हुआ है, उनके मेन पाइप खुले हुए थे। जबकि वह सील्ड होता है। वैगन का मुआयना करने वाले कुछ अधिकारियों को शक है कि किसी ने मेन पाइप को खोलने का प्रयास किया है जिसके चलते भारी मात्रा में तेल का बहाव हुआ। डीजल लोडिंग और वर्तमान उपलब्धता के आधार पर रेलवे को दस लाख रुपए से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

मालगाड़ी के वैगन से तेल बहने की सूचना मिली थी। गोरखपुर जंक्शन पर चारों वैगन के मेन पाइप को रिपेयर कर बैतालपुर के रवाना किया गया।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive