जिला संक्रमण अस्पताल में पांच दिनों में 55 पेशेंट हुए एडमिट

GORAKHPUR : लगातार हो रही बारिश ने गोरखपुराइट्स की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। डायरिया, डिसेंट्री और संक्रमण के पेशेंट्स की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले एक वीक की बात करें तो जिला अस्पताल में करीब 55 से ज्यादा पेशेंट्स पहुंचे हैं। लहसड़ी गायघाट की रहने वाली महिला ने बताया कि उसने रात में बेसन की सब्जी और चावल खाया था। देर रात को उल्टी दस्त शुरू हो गया। वहीं कृष्णानगर की रहने वाली रीमा और रायगंज मोहल्ले की रहने वाली नीता का भी जिला संक्रमण अस्पताल में इलाज चल रहा है। लगातार बढ़ रहे पेशेंट्स की तादाद को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पिछले सप्ताह सिटी में डेंगू का पेंशेंट मिलने से हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप है। इस मामले में डॉक्टर एके सिंह की मानें तो गर्मी के मौसम में बासी खाना, गंदा पानी, खाने से पहले हाथ न धोने और बाहर खुले में बिकने वाली चीजें खाने से ऐसा होता है। खाने-पीने में सावधानी बरत कर ही इन बीमारियों से बचाव हो सकता है।

Posted By: Inextlive