किफायती डायमंड ज्वैलरी से पूरी होगी गोल्ड की कमी
- अक्षय तृतीया पर सोने के बढ़े दाम ने बढ़ा दी व्यापारियों की टेंशन
- कम रेंज की डायमंड ज्वैलरी से मिल सकती है व्यापारियों को राहत - एक्साइज डयूटी लगने से नहीं आ रही बाहर की ज्वैलरी, मार्केट खालीGORAKHPUR: जैसे-जैसे अक्षय तृतीया करीब आ रहा है, मार्केट में भी इसकी तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। इस बार सोने के बढ़े दाम ने व्यापारियों की टेंशन बढ़ा दी है। सराफा कारोबारियों ने भी इससे निपटने के अलग-अलग रास्ते निकालने शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों भले ही बड़ा विरोध कर मार्केट बंद रखी हो, लेकिन अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी मार्केट पूरी तरह गुलजार रखने की तैयारियों में लगे हुए हैं। सोने के दाम बढ़ने की वजह से कस्टमर्स की जेब पर भी बोझ न बढ़े, इसके लिए उन्होंने किफायती रेंज में गोल्ड व डायमंड ज्वैलरी की रेंज मंगवा ली है। व्यापारियों के मुताबिक सोने के बढ़े भाव से मार्केट पर असर तो जरूर पड़ेगा, लेकिन इसके लिए उन्होंने कम वेट में सोने की ज्वैलरी के साथ ही कम रेंज की डायमंड ज्वैलरी के थ्रू अपनी सेल को बरकरार रखते हुए कस्टमर्स की जेब का बोझ कम करने की तैयारी की है।
गोल्ड रेट पर मिलेगा डायमंडव्यापारियों के मुताबिक सोने के रेट भले ही चढ़ गए हो, लेकिन इस बार अक्षय तृतीया में कस्टमर्स को निराश नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि जिस रेंज में वह अब तक सोने की ज्वैलरी खरीदते हैे, उसी रेंज में डायमंड ज्वैलरी मिलेगी। इसके लिए सिटी के कुछ खास सराफा व्यापारियों ने काफी आइटम्स मंगवा भी लिए हैं। इसे देखते हुए व्यापारियों ने महज 10 हजार की रेंज में भी डायमंड ज्वैलरी मार्केट में अवलेबल कराई है, ताकि कस्टमर्स को अपने रेंज में ही पसंद के मुताबिक ज्वैलरी मिल सके।
लेटेस्ट डिजाइंस, ब्रॉड रेंज इतना ही नहीं इन डायमंड ज्वैलरी में एक खास बात यह भी है कि किफायती होने के साथ ही इसकी ब्रॉड रेंज मौजूद है। इसके साथ ही इसमें तमाम डिजाइंस भी मौजूद हैं। जिससे कि हर तरह के ओकेजन पर इन ज्वैलरी को यूज किया जा सके। व्यापारियों के मुताबिक इन डायमंड ज्वैलरी में डेली यूज से लेकर पार्टी यूज तक की ज्वैलरी काफी कम रेंज में अवलेबल है। इससे व्यापारियों को इस बात की कुछ उम्मीद है कि सोने के दाम बढ़ने से भले ही मार्केट पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन डायमंड की ये रेंज इस कमी को जरूर पूरा करेगी।एक तो ज्वैलरी पर एक्साइज डयूटी लगी है और उसमें सोने के रेट भी बढ़ गए हैं। इससे इस बार मार्केट पर इसका असर जरूर रहेगा। लेकिन इस कमी को पूरा करने के लिए कम रेंज की डायमंड ज्वैलरी की कई वेरायटी अवलेबल कराई गई है, ताकि कस्टमर्स को निराश न होना पड़े।
अतुल सराफ- सराफा व्यापारी मार्केट में सोने के ज्वैलरी की ही अधिक डिमांड होती है। ऐसे में रेट बढ़ जाने से व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अक्षय तृतीया पर बिक्री तो काफी बढ़ जाती है, लेकिन इसके लिए मार्केट में ज्वैलरी ही अवलेबल नहीं है। एक्साइज डयूटी लग जाने से बाहर की ज्वैलरी भी नहीं आ रही है। शरद चंद अग्रहरी, अध्यक्ष, सराफा मंडल